Manoj Kumar Death: मनोज कुमार के निधन से सदमे में डूबा बॉलीवुड, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक ने दी श्रद्धांजलि

आज सुबह 3:30 बजे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया. उनके निधन के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया है.

Imran Khan claims
social media

Manoj Kumar Death: आज सुबह 3:30 बजे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया. उनके निधन के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया है. 

मनोज कुमार के निधन से सदमे में डूबा बॉलीवुड

4 अप्रैल, 2025 को फैंस को मनोज कुमार के निधन दुखद खबर मिली. दिग्गज अभिनेता का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. लंबी बीमारी के चलते उन्हें कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारत कुमार के नाम से भी मशहूर इस महान अभिनेता को 1992 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके निधन की खबर से सिर्फ फैंस ही नहीं, मशहूर हस्तियां भी सदमे में हैं. 

अजय देवगन ने कहा कि 'मनोज कुमार जी सिर्फ एक सिनेमाई आइकन नहीं थे, वह मेरे परिवार में एक व्यक्तिगत मील का पत्थर थे. उन्होंने मेरे पिता वीरू देवगन को रोटी कपड़ा और मकान में एक्शन डायरेक्टर के रूप में पहला ब्रेक दिया. ॐ शांति.'

India Daily