menu-icon
India Daily

Manoj Kumar Death: मनोज कुमार के निधन से सदमे में डूबा बॉलीवुड, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक ने दी श्रद्धांजलि

आज सुबह 3:30 बजे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया. उनके निधन के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Manoj Kumar Death
Courtesy: social media

Manoj Kumar Death: आज सुबह 3:30 बजे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया. उनके निधन के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया है. 

मनोज कुमार के निधन से सदमे में डूबा बॉलीवुड

4 अप्रैल, 2025 को फैंस को मनोज कुमार के निधन दुखद खबर मिली. दिग्गज अभिनेता का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. लंबी बीमारी के चलते उन्हें कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारत कुमार के नाम से भी मशहूर इस महान अभिनेता को 1992 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके निधन की खबर से सिर्फ फैंस ही नहीं, मशहूर हस्तियां भी सदमे में हैं. 

अक्षय कुमार, करण जौहर, अजय देवगन, सुधीर मिश्रा, मधुर भंडारकर समेत बी-टाउन की कई हस्तियों ने दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने मनोज कुमार पर फिल्माया गया गाना 'एक प्यार का नगमा है' सुनकर उन्हें याद किया. उनके ट्वीट में लिखा था, 'इसे सुनते रहिए और मनोज कुमार को याद करते रहिए. गाने के कला उनसे बेहतर बहुत कम लोग जानते थे.'

इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

करण जौहर को मनोज कुमार की फिल्म क्रांति देखने की याद आई. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म निर्माता ने खुलासा किया कि कैसे मनोज कुमार ने रिलीज से पहले फिल्म का फीडबैक मांग रहे थे. 

वहीं मधुर भंडारकर ने मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा का 'आइकॉन' बताया. अभिनेता के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं महान अभिनेता और फिल्म निर्माता, मनोज कुमार सर के निधन से दुखी हूं, मुझे कई मौकों पर उनके साथ बातचीत करने का सौभाग्य मिला है'

अक्षय कुमार ने मनोज कुमार की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मैं उनसे यह सीखते हुए बड़ा हुआ हूं कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व जैसी कोई भावना नहीं है. इतना अच्छा इंसान और हमारी बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक, आरआईपी मनोज सर, ओम शांति.'

अजय देवगन ने कहा कि 'मनोज कुमार जी सिर्फ एक सिनेमाई आइकन नहीं थे, वह मेरे परिवार में एक व्यक्तिगत मील का पत्थर थे. उन्होंने मेरे पिता वीरू देवगन को रोटी कपड़ा और मकान में एक्शन डायरेक्टर के रूप में पहला ब्रेक दिया. ॐ शांति.'


ad