Salim Akhtar Death: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का मंगलवार को 82 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. निर्माता को इंडस्ट्री में कुछ सबसे बड़े नामों को लॉन्च करने के लिए जाना जाता था, सलीम अख्तर ने रानी मुखर्जी के साथ-साथ आज इंडस्ट्री में अपना परचम लहरा रहीं तमन्ना भाटिया जैसी शानदार एक्ट्रेस को भी लॉन्च किया हुआ हैं.
फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का 82 साल की उम्र में निधन
फेमस प्रोड्यूसर सलीम अख्तर के निधन की खबर की पुष्टि उनकी पत्नी शमा अख्तर ने की. शहर के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनकी मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.बता दें कि सलीन अख्तर के परिवार में उनकी पत्नी शमा और बेटा समद अख्तर हैं.
'राजा की आएगी बारात' से रानी मुखर्जी को किया था लॉन्च
सलीम ने रानी मुखर्जी को साल 1997 की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से लॉन्च किया और तब से इस एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने तमन्ना भाटिया को साल 2005 की फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से बड़ा ब्रेक दिया. सलीम को 90 के दशक की कुछ सबसे पॉपुलर फिल्मों के लिए जाना जाता है. जिनमें फूल और अंगारे, बादल, बाजी, कयामत, मेहंदी, आ गले लग जा, आदमी, जिगर जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
साल 1993 में 'फूल और अंगारे' ने बनाया था रिकॉर्ड
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सलीम अख्तर द्वारा बनाई गई फिल्म 'फूल और अंगारे' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी और कथित तौर पर यह फिल्म 1993 में छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी. एक्शन-ड्रामा फिल्म में गोवर्धन असरानी, बजरंगी, अरुण बाली और मिथुन चक्रवर्ती नजर आए थे. उन्होंने 1983 में धर्मेंद्र, स्मिता पाटिल और जया प्रदा अभिनीत कयामत फिल्म भी बनाई थी. एक्शन-ड्रामा फिल्म 'कयामत' का निर्देशन राज एन सिप्पी ने किया था और इसे परी कपूर और मोहन कौल ने लिखा था.