Manoj Bajpayee Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स हैं, जिनकी स्टार पावर और अभिनय की दुनिया भर में चर्चा होती है. कुछ सितारे अपने फिल्मी परिवार के कारण शिखर तक पहुंचे, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान बनाई. ऐसे ही एक सितारे हैं मनोज बाजपेयी, जिनकी एक्टिंग के दीवाने आज हर उम्र के लोग हैं. 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस मौके पर हम जानते हैं कि वह कैसे एक गरीब किसान के बेटे से ओटीटी किंग बने.
मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था, जहां उनके पिता एक किसान थे. बचपन से ही मनोज का सपना था कि वह बड़े एक्टर बनेंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वह सिर्फ 9 साल के थे, तब उन्हें फिल्मों में अभिनय करने का ख्वाब आया था.
एक बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया था कि वह अमिताभ बच्चन के जबरदस्त फैन थे और चाहते थे कि उनकी तरह वह भी बड़े पर्दे पर राज करें. उनके परिवार में पांच भाई-बहन थे और सभी एक छोटे से स्कूल में पढ़ाई करते थे. उस समय उनके पास साधारण जीवन था, लेकिन मनोज के दिल में अभिनय का जूनून था. अपने कठिन हालात के बावजूद, मनोज ने कभी भी अपने सपनों को छोड़ने का नाम नहीं लिया.
मनोज ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया. फिल्म 'द्रोहकाल' से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद, साल 1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' से वह पूरी इंडस्ट्री में पहचाने गए. इस फिल्म में उनके निभाए गए किरदार के लिए उन्हें नेशनल फिल्म पुरस्कार मिला. इसके बाद, मनोज बाजपेयी की एक्टिंग में एक नया मुकाम आया, और वह एक से एक हिट फिल्मों के साथ दर्शकों के दिलों में बस गए.
आज, बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक उनका नाम बड़ा है. ओटीटी पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें 'ओटीटी किंग' का टैग दिलाया है. उनकी फिल्मों और वेब सीरीज में हर बार कुछ खास होता है, जो दर्शकों को उन्हें देखने पर मजबूर कर देता है.
मनोज बाजपेयी की सफलता का सफर अब केवल उनके अभिनय तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से शानदार संपत्ति भी बनाई है. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 170 करोड़ रुपये है. वह मुंबई के अंधेरी इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट के मालिक हैं.