अंकिता लोखंडे के कारण Vicky Jain को मैसेज करने से झिझक रहीं मनारा
अंकिता लोखंडे ने बताया कि आखिर वो क्यों विक्की जैन को मैसेज नहीं कर रही है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर विक्की जैन उनको मैसेज करते हैं तो उनको खुशी होगी.
नई दिल्ली: बिग बॉस 17 का फिनाले हो चुका है और हमें हमारा विनर भी मिल चुका है. बाकी कंटेस्टेंट की बात करें तो सब अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं और खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. कोई शूट में बिजी है तो कोई अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रहा है. वहीं कोई पार्टी कर रहा है, तो कोई इंटरव्यू दे रहा है. अब हाल ही में बिग बॉस 17 की दूसरी रनर अप मनारा चोपड़ा का एक वीडियो सुर्खियों में है जिसमें वह विक्की के बारे में बात कर रही हैं.
अंकिता ने उन पर घर तोड़ने के लगाए थे आरोप
मनारा ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि मुझे अंकिता ने एक बार डांटा था कि मैं उनकी मैरिड लाइफ में समस्याएं पैदा कर रही हूं. उनके इस आरोप से मुझे उस वक्त काफी शर्मिंदगी महसूस हुई और इसलिए मैं थोड़ा झिझक रही थी कि मुझे विक्की को मैसेज भेजना चाहिए या नहीं.
मनारा ने बोला, 'मैं उसे मैसेज नहीं करूंगी, क्योंकि विक्की भी जानता है कि मैं झिझक रही हूं क्योंकि अंकिता जी के आरोप से मुझे बहुत खराब लगा था जिसके बाद विक्की ने मुझे मनाने की मुझसे बात करने की कोशिश की लेकिन मैंने नहीं किया. शायद विक्की जानते होंगे कि पर्सनल लाइफ में चीजें कैसी हैं. अगर विक्की मुझसे संपर्क में रहना चाहते हैं और वो मुझे मैसेज करेंगे तो मुझे खुशी होगी.'