'हर बार मुझे गलत इंसान से ही प्यार हुआ...', किस हसीना ने अपनी ही लव लाइफ पर जताया अफसोस?
एक हालिया इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने कहा कि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड उनसे हमेशा झूठे वादे करते थे और वह उनकी बातों में आ जाती थीं. उन्होंने कहा कि उनकी लोगों को माफ करने की आदत थी इसलिए वह उनको भी माफ कर देती थीं और आगे बढ़ जाती थीं. मनीषा ने बताया कि उन्हें कैसा जीवन साथी चाहिए.
Bollywood News: नब्बे के दशक की सबसे खूबसूरत और सबसे चर्चित हीरोइनों में से एक मनीषा कोइराला इस समय हीरामंडी: द डायमंड बाजार की सफलता को एंज्वॉय कर रही हैं. डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस नेटफ्लिक्स सीरीज में कोइराला ने क्रूर मल्लिकाजान का किरदार निभाया है जो हर किसी के संबंधों में जहर घोल देती है. हालांकि मनीषा कोइराला की रियल लाइफ इससे बिल्कुल उलट रही है. किसी की जिंदगी में जहर घोलने के बजाय लोगों ने उनकी जिंदगी में जगह घोलने का काम किया. मनीषा कोइराला ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
'मुझे हमेशा गलत इंसान से प्यार हुआ'
अपने हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने हमेशा गलत इंसान को डेट किया.' मनीषा ने यह भी बताया कि वह क्यों अपनी रिलेशनशिप्स में परेशानियों को नजरअंदाज करती रहीं.
अपने जीवन के रोमांस के किस्सों पर चर्चा करते हुए मनीषा ने कहा, 'मैंने इस बात की जांच की कि मैं हमेशा गलत इंसानों के चक्कर में क्यों पड़ गई. मुझे आश्चर्य होता था कि मैं ऐसा बार-बार क्यों कर रही हूं. क्या मुझमें ही कुछ दिक्कत हैं कि मैं कमरे में मौजूद सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी करने वाले शख्स की ओर आकर्षित होती हूं. मैंने सोचा कि मुझे सबसे पहले उस चीज पर काम करना होगा जो मुझे परेशान कर रही है. अब मैं पिछले 5-6 सालों से सिंगल हूं और मैं अभी शादी करने के मूड में नहीं हूं क्योंकि मैं अभी भी महसूस करती हूं कि मुझे खुद पर अभी बहुत काम करने की जरूरत है.'
आपको किस तरह के जीवनसाथी की तलाश
जिंदगी में इतना सब कुछ होने के बाद अब इस समय पर मैं चाहूंगी कि मेरा मिलन अब ऐसे शख्स के साथ हो जिसे हम दोनों स्वीकार करें और जो भी हम हैं उसके बारे में ईमानदार रहें और दोनों को एक दूसरे की यात्रा में सपोर्ट कर सकें. मनीषा ने कहा कि मैं एक ऐसा जीवनसाथी चाहती हूं जिसके सपने हों महत्वाकांक्षाएं हों और उसमें जुनून हो क्योंकि मैं भी काफी जुनूनी हूं.
मनीषा ने हमेशा दूसरों को क्षमा कर देने की अपनी प्रवृत्ति पर भी चर्चा की. मनीषा ने कहा, 'मैं एक बाहरी थी, मैं नेपाल से आई थी और किसी को नहीं जानती थी. मैं एक तरह से एक स्कूल से निकली हुई थी और सही गलत क्या है कुछ भी नहीं जानती थी.' उन्होंने कहा, 'मैं समझती थी कि ब्वॉयफ्रेंड मेरे खालीपन को भर देगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. फिर मुझे अपने अकेलेपन को दूर करने का एक रचनात्मक तरीका मिल गया. कैंडललाइट डिनर पर ले जाने के दौरान वे मुझसे रिलेशनशिप्स के बारे में बहुत रोमांटिक बातें करते थे. हर बार कोई न कोई दिक्कत होती थी और मैं उसे नजरअंदाज कर देती थी और उन्हें माफ कर आगे बढ़ जाती थी. समय और उम्र के साथ मुझे महसूस हुआ कि मैंने अपने चारों तरफ बहुत से गैरजरूरी लोगों को इकट्ठा कर लिया है.
2012 में हुआ था तलाक
बता दें कि मनीषा ने सम्राट दहल नाम के एक नेपाली व्यापारी से शादी की थी लेकिन 2012 में दोनों का तलाक हो गया था और तब से मनीषा अकेली हैं.