Manisha Koirala: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अपनी सशक्त और प्रेरणादायक पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं. कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए उन्होंने अपने जीवन को बेहतर बनाने और आत्मविश्वास से भरपूर बनने का उदाहरण प्रस्तुत किया है. हाल ही में मनीषा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पर्सनल लाइफ के बारे में संकेत दिए, जिससे उनके फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है.
उनके एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके जीवन में कोई खास व्यक्ति है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'किसने कहा कि मेरे पास कोई नहीं है?' उनके इस जवाब और हल्की मुस्कान ने यह संकेत दिया कि शायद उनके जीवन में कोई खास व्यक्ति है. हालांकि, उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं की.
उसी बारे में खुलकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'हां और नहीं. मैंने अपने जीवन और जो मैं हूं, उसके साथ शांति बना ली है. अगर कोई साथी आता है, तो मैं समझौता नहीं करना चाहती और अपनी जिंदगी की गुणवत्ता को खोना नहीं चाहती. अगर वह व्यक्ति मेरे जीवन में सकारात्मकता और खुशी ला सकता है, तो मैं उसे अपनाने के लिए तैयार हूं.'
बता दें कि मनीषा उनकी शादी 2010 में नेपाली व्यवसायी सम्राट दहल से हुई थी. हालांकि, उनका वैवाहिक जीवन केवल दो साल ही चला और 2012 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद भी मनीषा ने कभी अपने आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को कमजोर नहीं होने दिया. उन्होंने कहा, 'अगर कोई साथी होना है, तो वह अपने आप होगा. मैं साथी खोजने की कोशिश नहीं कर रही, क्योंकि मेरा जीवन पहले से ही पूर्ण और संतोषजनक है.'
मनीषा कोइराला ने 2012 में डिम्बग्रंथि कैंसर (ओवेरियन कैंसर) का सामना किया. न्यूयॉर्क में अपने इलाज के बाद उन्होंने इस बीमारी को हराया और एक नई जिंदगी जीने का संकल्प लिया. आज वह कैंसर सर्वाइवर के रूप में कई दूसरे रोगियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.
मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए मनीषा ने शाहरुख खान के लिए आभार जताया. उन्होंने बताया कि शाहरुख ने उन्हें सलाह दी थी कि मुंबई को घर जैसा महसूस करने के लिए उन्हें अपना घर खरीदना चाहिए. उनकी इस सलाह ने मनीषा को इस शहर में बसने में मदद की.
मनीषा कोइराला आज न केवल अपने शानदार करियर बल्कि अपने सशक्त और आत्मनिर्भर लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने फैंस को यह संदेश दिया है कि जीवन में आने वाली चुनौतियों को एक नए अवसर में बदला जा सकता है.