menu-icon
India Daily

ममता कुलकर्णी ने छोड़ा महामंडलेश्वर पद, विवादों के बाद किन्नर अखाड़े से किया किनारा, वीडियो में किया ये बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर नाराजगी के कुछ दिनों बाद ममता कुलकर्णी ने आधिकारिक तौर पर किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की है. ममता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कई बातें भी कही हैं. बता दें कि ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर हुए जमकर विवाद हुआ था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mamta Kulkarni Resigns
Courtesy: social media

Mamta Kulkarni News: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने सोशल मीडिया पर नाराजगी के कुछ दिनों बाद किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से अपने इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा करने के लिए सोमवार को एक वीडियो शेयर कियाच ऐसा लगता है कि आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास के बीच इस अखाड़े में महामंडलेश्वर का पद ममता कुलकर्णी को देने को लेकर हुए विवाद के बाद यह इस्तीफा लंबे समय से लंबित था.

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा

अब ममता ने एक वीडियो शेयर कर महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है. ममता कुलकर्णी ने कहा कि 'आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर विवाद है उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं. मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी. महामंडलेश्वर का मुझे जो सम्मान दिया गया था वो लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया. मुझे बॉलीवुड को छोड़े 25 साल हो गए हैं. मेकअप और बॉलीवुड को छोड़ना आसान नहीं है. मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनाए जाने से काफी लोगों को दिक्कत हो गई.'

आगे उन्होंने कहा 'मेरे जो गुरु हैं जिनके सानिध्य में मैंने घोर तपस्या की. उनके बराबर तो मुझे कोई दिखता नहीं है. मुझे किसी कैलाश या मनसरोवर जाने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों को मुझसे आपत्ति है, उनके बारे में मैं कम बोलूं तो बेहतर होगा. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पैसे के लेने देन की बात है तो मैंने करोड़ो रुपये नहीं दिए हैं.'

'25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ा'

आगे ममता कुलकर्णी ने कहा कि "महामंडलेश्वर के रूप में मुझे जो सम्मान मिला, वह 25 साल तक तैराकी सीखने और फिर बच्चों को इसे सिखाने जैसा था लेकिन महामंडलेश्वर के रूप में मेरी नियुक्ति के बाद जो आक्रोश हुआ, वह अनावश्यक था. मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ दिया और फिर मैं गायब हो गई और हर चीज से दूर हो गई. मैं जो कुछ भी करती हूं, उस पर लोगों की बहुत अधिक प्रतिक्रियाएं होती हैं." बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से जारी विवाद के बाद ममता कुलकर्णी ने यह इस्तीफा दिया है. उन्हें कुछ दिनों पहले इस पर से निष्कासित कर दिया गया था.