'विदेश में मांस को लेकर किस एक्ट्रेस से हुई लड़ाई',महाकुंभ से विवादों में आई ममता कुलकर्णी ने किया खुलासा
ममता कुलकर्णी का जीवन हमेशा सुर्खियों में रहा है, फिर चाहे वह बॉलीवुड में उनका करियर हो, दाऊद इब्राहिम से जुड़े आरोप हों, ड्रग्स केस हो या फिर अब उनका आध्यात्मिक सफर. हिरण के मांस को लेकर अमीषा पटेल से हुआ विवाद उनके जीवन का बस एक और अध्याय है, जिसे उन्होंने अब पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया है.
Mamta Kulkarni Controversy: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब फिल्मी दुनिया से दूर आध्यात्मिक मार्ग पर चल पड़ी हैं. महाकुंभ में स्नान के बाद वह ‘श्री यमाई ममता नंद गिरी’ बन गई हैं. अपनी तपस्या, विवादित अतीत और हाल ही में किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर बनाए जाने के कारण वे फिर से चर्चा में आ गई हैं. इसी तरह, उन्होंने अपने पुराने विवादों पर खुलकर बात की, जिनमें से एक था बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ हुआ विवाद, जो हिरण के मांस (डीयर मीट) को लेकर हुआ था.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ममता कुलकर्णी से पूछा गया कि उनके बॉलीवुड करियर के दौरान उनका स्वभाव अक्खड़ माना जाता था और क्या अमीषा पटेल से उनका किसी बात पर झगड़ा हुआ था? इस पर ममता ने कहा, 'हां, ऐसा हुआ था.'
ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल का झगड़ा
इसी विवाद के बारे में खुलकर बात करते हुए ममता ने बताया कि एक ऐड शूटिंग के दौरान पूरी टीम 4-5 दिनों के लिए विदेश में थी. वहां रात के खाने में एक बुफे लगाया गया था, जिसमें सिर्फ एक नॉनवेज डिश थी, लेकिन उस पर कोई लेबल नहीं था. ममता ने आगे बताया, 'मैंने उस नॉनवेज डिश को लिया, लेकिन जब उसे चबाने लगी, तो वह बहुत सख्त था. तब वहां मौजूद एक व्यक्ति, मिस्टर बजाज, ने बताया कि यह हिरण का मांस (डीयर मीट) है. यह सुनकर मैंने उनसे कहा कि अगली बार खाने पर लेबल लगाएं, ताकि लोग यह जान सकें कि वे क्या खा रहे हैं.'
उसी समय वहां खड़ी अमीषा पटेल ने बीच में एक कमेंट कर दिया. उन्होंने कहा, 'हीरोइनों के कितने नखरे होते हैं, हर छोटी बात का बतंगड़ बना देती हैं.' ममता को यह बात बहुत बुरी लगी और उन्होंने अमीषा को घूरकर देखा. उनकी सेक्रेटरी ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा, 'तुम कौन होती हो बीच में बोलने वाली?'
'तेरी औकात क्या है…' वाली बात पर दी सफाई
जब इंटरव्यू के होस्ट ने पूछा कि क्या उन्होंने अमीषा को यह कहकर अपमानित किया था कि, 'मेरी फीस 15 लाख है और तेरी सिर्फ 1 लाख,' तो इस पर ममता ने सफाई देते हुए कहा, 'यह बात मैंने नहीं, बल्कि मेरी सेक्रेटरी ने कही थी.' उन्होंने आगे कहा, 'इस पूरी बहस के दौरान अमीषा ने क्या कहा, वह तो मुझे भी ठीक से याद नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि यह विवाद वहीं खत्म हो गया था.'
ममता कुलकर्णी अब आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं. उन्होंने बताया कि वह पिछले 23 सालों से न सिर्फ फिल्मी दुनिया से दूर हैं, बल्कि कोई एडल्ट फिल्म भी नहीं देखी है. हाल ही में किन्नर अखाड़ा ने उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी, लेकिन विवादों के चलते उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा. ममता ने खुलासा किया कि वे कभी महामंडलेश्वर बनना ही नहीं चाहती थीं, लेकिन किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के दबाव में आकर उन्होंने हामी भर दी थी.