menu-icon
India Daily

बलात्कार मामले में गिरफ्तार हुआ था एक्टर, अदालत से जमानत पर हुआ रिहा

Siddique Bail: मलयालम एक्टर सिद्दीकी को 6 दिसंबर बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि चिकित्सा जांच के बाद अदालत में पेश किए जाने पर एक्टर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Siddique Bail
Courtesy: Instagram

Siddique Bail: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्दीकी को 6 दिसंबर बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. अब चिकित्सा जांच के बाद अदालत में पेश किए जाने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है. यह गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने के कुछ हफ्तों बाद हुई थी.

19 नवंबर को, सुप्रीम कोर्ट ने सिद्दीकी को गिरफ्तारी से अस्थायी राहत दी थी. इससे पहले, केरल हाई कोर्ट ने 24 सितंबर को उनकी अग्रिम जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी हिरासत में पूछताछ जरूरी है.

आरोप के बाद एक्टर ने AMMA पद से दिया इस्तीफा

सिद्दीकी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप लगाए गए हैं. यह मामला एक महिला एक्ट्रेस ने दर्ज कराया गया था. हालांकि, सिद्दीकी ने अदालत में यह दावा किया है कि शिकायत करने वाली एक्ट्र्रेस 2019 से उनके खिलाफ 'झूठे आरोपों और उत्पीड़न का अभियान' चला रही है.

एक्टर ने इन आरोपों के बाद एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था.

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में विवाद

इस मामले ने 2017 की एक एक्ट्रेस के साथ मारपीट की घटना के बाद स्थापित हेमा समिति की रिपोर्ट की ओर ध्यान आकर्षित किया है. रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और शोषण के कई मामलों का खुलासा किया था.

राज्य सरकार ने 25 अगस्त को इन आरोपों की गहन जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था.

बता दें की पिछले कुछ सालों से मलयालम सिनेमा में कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप सामने आए हैं. हेमा समिति की रिपोर्ट ने इस मुद्दे को और गहराई से उजागर किया, जिसके बाद राज्य सरकार और फिल्म संगठनों पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा है.