menu-icon
India Daily

लंबे समय से बीमार एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, 70 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. दिग्गज एक्टर मोहन राज, जिन्हें उनके स्टेज नाम कीरीकदन जोस के नाम से जाना जाता था, का गुरुवार को केरल में उनके घर पर निधन हो गया. वह 70 साल के थे. खबरों के मुताबिक अलग अलग बीमारियों के इलाज के दौरान हुआ.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mohan Raj Death
Courtesy: Social Media

Mohan Raj Death: फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. दिग्गज एक्टर मोहन राज, जिन्हें उनके स्टेज नाम कीरीकदन जोस के नाम से जाना जाता था, का गुरुवार को केरल में उनके घर पर निधन हो गया. वह 70 साल के थे. सुत्रों ने बताया कि मोहन राज का निधन कांजीरामकुलम स्थित उनके घर पर अलग अलग बीमारियों के इलाज के दौरान हुआ. मोहनलाल की फिल्म "कीरीदम" में "कीरीकदन जोस" के रूप में उनका खलनायक के रोल से उन्हें व्यापक पहचान मिली. तीन दशकों से अधिक के करियर में, मोहन राज ने कई शानदार खलनायक किरदार निभाए, जिन्होंने मलयालम सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. 

मोहन राज को दी विदाई

अपने फेसबुक पेज पर एक भावपूर्ण नोट में, मोहनलाल, जिन्होंने "किरीदम" में काम किया था लिखा, " उन्होंने कहा कि किसी किरदार के नाम से पुकारा जाना और पहचाना जाना एक वरदान है, जो केवल अभिनय के क्षेत्र में शिखर पर पहुंच चुके कलाकार को ही मिल सकता है. हमारे प्रिय मोहन राज, जिन्होंने किरीडम में अमर किरदार कीरीकदन जोस को निभाया था, हमें छोड़कर चले गए हैं. मुझे कैमरे के सामने खड़े होकर सेतु का सामना करते हुए उनकी भव्यता याद है, जैसे कि कल की ही बात हो. आंखों में आंसू भरकर मैं उन्हें विदा करता हूं.

इसके साथ ही एक्टर ममूटी ने भी मोहन राज के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "मेरे प्रिय मित्र को विदाई, जिन्होंने अपने निजी जीवन में अच्छाई और विनम्रता बनाए रखी.

सम्बंधित खबर