menu-icon
India Daily

एक्स वाइफ और बेटी ने लगाया आरोप, गिरफ्तार हुआ एक्टर, जानें पूरा मामला

Malayalam Actor Bala Arrested: मलयालम फिल्म एक्टर बाला को आज सुबह 14 अक्टूबर को उनकी एक्स वाइफ अमृता सुरेश और उनकी बेटी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है. एक्टर की पत्नी ने एक्टर पर मानहानि, नारीत्व का अपमान और बच्चों के लिए क्रूरता का आरोप लगाया है. एक्टर के साथ साथ उनके मैनेजर को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Malayalam Actor Bala Arrested
Courtesy: Social Media

Malayalam Actor Bala Arrested: जाने माने मलयालम फिल्म एक्टर बाला को सोमवार सुबह 14 अक्टूबर को उनकी एक्स वाइफ अमृता सुरेश, जो एक सिंगर हैं, और उनकी बेटी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, अधिकारियों ने कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में सोशल मीडिया पर मानहानि, नारीत्व का अपमान और बच्चों के लिए क्रूरता शामिल है.

अपनी शिकायत में, अमृता ने कहा कि बाला के वीडियो ने 'उनकी बेटी को भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाया है.' इसके अलावा, बाला के मैनेजर राजेश को भी एक्टर के घर से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार हुआ मलयालम फिल्म एक्टर 

कदवंतरा पुलिस ने बाला को हिरासत में ले लिया और उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. इसके अलावा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बाला पर एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ किशोर न्याय कानूनों के तहत दूसरे आरोप भी लगाए गए हैं. 12 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें तीन व्यक्तियों को संदिग्ध के रूप में नामित किया गया था. जिसमें बाला को मुख्य आरोपी के रूप में पहचाना गया है, राजेश को दूसरे आरोपी के रूप में और फिल्म फैक्ट्री के फाउंडर अनंतकृष्णन को तीसरे आरोपी के रूप में पहचाना गया है.

एक्स वाइफ अमृता ने किया रिएक्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमृता ने कहा, 'मुझे लगातार शारीरिक और मानसिक यातना का सामना करना पड़ा. जब मेरी बेटी पर इसका असर पड़ने लगा तो मैंने वह घर छोड़ दिया. तलाक के बाद भी, जब हम शांति से रहने की उम्मीद कर रहे थे, तब भी वह हमारा पीछा करता रहा. हमें सोशल मीडिया पर गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और यहां तक ​​कि स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया.'

अमृता ने यह भी खुलासा किया कि उनके कॉल रिकॉर्ड कुछ चैनलों पर लीक हो गए थे, जिसके कारण इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए.