menu-icon
India Daily

कब और किससे शादी करेंगी 47 साल की मल्लिका शेरावत? रिलेशनशिप स्टेटस पर बोलीं-'जहां मन आया...'

Mallika Sherawat: थोड़े समय से फिल्मों से दूर मल्लिका शेरावत ने दो साल बाद विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो से वापसी की है. इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अहम किरदार में है. फिल्म में उनके किरदार को फैंस ने खूब पसंद किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि वह इस समय अपने सिंगलहुड का आनंद ले रही हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mallika Sherawat
Courtesy: Social Media

Mallika Sherawat: काफी समय से फिल्मी गलियारों से दूर, मल्लिका शेरावत ने अब दो साल बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी की हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था, जहां उन्होंने चंदा का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके किरदार को फैंस ने खूब पसंद किया है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि वह इस समय अपने सिंगलहुड का आनंद ले रही हैं.

हाल ही में यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में, मल्लिका शेरावत ने सिंगल होने के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि उन्हें बहुत ज्यादा ध्यान मिलता है जिसका वह आनंद लेती हैं. बातचीत में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं, इस सवाल के जवाब में मल्लिका ने कहा, 'जहां मन आया चल दिए यही मुझे पसंद है.'

कैसा पार्टनर ढूंढ रहीं है मल्लिका शेरावत

शेरावत ने बताया कि कैसे एक व्यक्ति को किसी रिश्ते में जाने से पहले किसी के समय के लायक होना चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी और में अपना समय और भावनाएं इंवेस्ट करने का फैसला करता है, तो दूसरे व्यक्ति को भी इसके लायक होना चाहिए. एक्ट्रेस अपने बोल्ड सीन और हमेशा अपने मन की बात कहने के लिए जानी जाती है. जहां उन्हें अपार पॉपुलैरिटी हासिल हुई, वहीं उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

अपने एक पुराने इंटव्यू में, उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ट्रोलिंग और महिला विरोधी टिप्पणियों से निपटने के लिए देश छोड़ना पड़ा. बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैंने देश छोड़ दिया. मैंने इससे इस तरह निपटा. मीडिया के एक खास वर्ग, आम जनता द्वारा मुझे इस तरह की बदमाशी और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. आप जानते हैं कि मैं इससे निपट नहीं सकती थी; इसने मेरा दिल तोड़ दिया. मैंने देश छोड़ दिया. मुझे वास्तव में समझदार महसूस करने के लिए इस देश से बाहर जाने की ज़रूरत है'.

मल्लिका शेरावत के बारे में

शेरावत ने बॉलीवुड में ख्वाहिश से शुरुआत की थी लेकिन उन्हें बी टाउन में पॉपुलैरिटी तब मिली जब एक्ट्रेस ने मुकेश भट्ट की फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी के साथ सिमरन का किरदार निभाया था.