MT Vasudevan Nair: मलयालम सिनेमा के दिग्गज लेखक, गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर एमटी वासुदेवन नायर की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, 91 साल के एमटी वासुदेवन नायर को सांस लेने में कठिनाई और दिल से जुड़ी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल, उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है.
खबरों की मानें तो एमटी वासुदेवन नायर होश में तो हैं, लेकिन वे बोलने या हिलने-डुलने में असमर्थ हैं. अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, वे अभी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. हालांकि, जल्द ही एक मेडिकल बुलेटिन जारी किए जाने की उम्मीद जताई गई है, जो उनके स्वास्थ्य के बारे में ताजा जानकारी प्रदान करेगा.
एमटी वासुदेवन नायर, को आमतौर पर एमटी के नाम से जाना जाता है, मलयालम सिनेमा के महान लेखक और स्क्रिप्ट राइटर हैं. उन्होंने कई फिल्मों को अपनी यादगार कहानियों से संजीवनी दी है. उनका योगदान मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शानदार रहा है, और वे आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में बसे हुए हैं.
एमटी वासुदेवन नायर का लेखन सफर 1965 में शुरू हुआ, जब उन्होंने 'मुराप्पेन्नु' फिल्म की पटकथा लिखी थी. यह फिल्म उनकी राजनीतिक मेलोड्रामा त्रयी का पहला भाग थी, जिसमें अगले दो भाग 'इरुत्तिन्ते अथमावु' और 'असुरविथु' थे. 'मुराप्पेन्नु' को उसकी गहरी कहानी के लिए काफी सराहा गया, और यह फिल्म उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक स्थापित नाम बना दिया.
एमटी वासुदेवन नायर ने 'विलक्कनुंडु स्वप्नंगल', 'ओरु वडक्कन वीरगाथा', 'वैशाली', 'पेरुमथाचन' जैसी कई यादगार फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे हैं, जो सिनेमा प्रेमियों के बीच हमेशा याद रखे जाएंगे. उनकी लिखी हुई स्क्रिप्ट और डायलॉग इतने प्रभावशाली होते थे कि उन्हें पढ़कर ही दर्शक उन सीन को अपनी आंखों में देख सकते थे.
एमटी वासुदेवन नायर का योगदान मलयालम सिनेमा में बेहद शानदार रहा है और उनकी लेखनी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार पल दिए हैं. इस समय उनकी गंभीर स्थिति को लेकर फैंस और मलयालम इंडस्ट्री जगत के लोग उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर जल्द ही अस्पताल द्वारा एक और मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा, और उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर हम सभी के बीच लौटेंगे.