'L2 Empuraan' के बाद सिनेमाघरों में ‘थुडारम’ से धमाल मचाने आ रहे मोहनलाल, जानें कब आएगी ये धांसू फिल्म
'एल2: एम्पुरान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने आखिरकार अपनी आने वाली फिल्म 'थुडारम' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. मोहनलाल की यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Thudarum Release Date Out: 'एल2: एम्पुरान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने आखिरकार अपनी आने वाली फिल्म 'थुडारम' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. थरुन मूर्ति द्वारा निर्देशित और के.आर. सुनील के साथ पटकथा लिखने वाली यह क्राइम ड्रामा फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
‘थुडारम’ से धमाल मचाने आ रहे मोहनलाल
मोहनलाल ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'थुडारम' के बारे में एक रोमांचक अपडेट शेयर किया है. इस फिल्म में शोभना भी हैं, जो 15 साल बाद उनके साथ ऑन-स्क्रीन वापसी कर रही हैं. अभिनेता ने अपने साथ एक डराने वाले पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा, 'आपने फुसफुसाहट सुनी है. आपने हमारे आगमन को महसूस किया है. इसे घर तक पहुंचाने का समय आ गया है. 'थुडारम' 25 अप्रैल को आ रही है.'
इसके अलावा 'थुडारम' की बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी शाजी कुमार द्वारा की गई है, संपादन निशाध यूसुफ और शफीक वीबी द्वारा किया गया है और जेक्स बेजॉय द्वारा साउंडट्रैक दिया गया है. फिल्म में उनके साथ फरहान फासिल, मनियानपिल्ला राजू और बीनू पप्पू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अपनी पिछली रिलीज एल2: एम्पुरान के बाद जो फिलहाल में सिनेमाघरों में चल रही है, मोहनलाल सिनेमा को फिर से नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने 'थुडारम' की रिलीज की तारीख की अनाउसमेंट की है. इससे पहले 26 मार्च को रिलीज की गई फिल्म के 117 सेकंड के ट्रेलर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.
'एल2: एम्पुरान' बनी मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
पहले यह अनाउसमेंट की गई थी कि मोहनलाल की लेटेस्ट रिलीज 'एल2: एम्पुरान' जो 27 मार्च को सिनेमाघरों में उतरी, दुनिया भर में मलयालम सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. सैकनिलक के अनुसार फिल्म ने अपने दस दिनों में दुनिया भर में 247.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Also Read
- Ground Zero Trailer: फौजी बनकर तबाही मचाएंगे इमरान हाशमी, ग्राउंड जीरो में देखें हिम्मत और बलिदान की कहानी
- Tanvi The Great First Look: अनुपम खेर की फिल्म तन्वी: द ग्रेट का पहले लुक हुआ रिलीज, एक्ट्रेस का चेहरा क्यों बना सस्पेंस?
- Kartik Aaryan Fees: '50 करोड़ रुपये फीस क्या अकेला लेता हूं...' बार-बार जिक्र करने पर कार्तिक आर्यन को क्यों आया गुस्सा?