menu-icon
India Daily

'मुझे ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना', किन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती साउथ की ये एक्ट्रेस?

Vincy Aloshious: मलयालम एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने हाल ही में सेट पर हुई बुरी यादों और घटनाओं के बारे में बात की है. सेट पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बोलते हुए एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं, सेट पर परेशान किए जाने के बाद उन्होंने एक बड़ा फैसला भी लिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Vincy Aloshious
Courtesy: Social Media

Vincy Aloshious: कई बार ऐसा हुआ है जब कई इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस ने सेट पर हुई बुरी यादों और घटनाओं के बारे में बात की है. अब ऐसी ही एक घटना के बारे में एक मलयालम एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है. सेट पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बोलते हुए एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं, सेट पर परेशान किए जाने के बाद उन्होंने एक बड़ा फैसला भी लिया है. हम बात कर रहे हैं मलयालम एक्ट्रेस विंसी एलोशियस की, जिन्होंने बुधवार को घोषणा की कि वह ऐसे किसी भी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगी जो ड्रग का सेवन करता हो. 

हाल ही में एक इवेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता चलता है कि कोई सह-कलाकार ड्रग लेता है, तो वह उसकी फिल्मों में काम नहीं करेंगी. विंसी ने कहा कि यह फैसला उनकी पिछली फिल्म के दौरान एक पुरुष एक्टर के साथ हुए उनके बुरे अनुभव के कारण लिया गया है.

मलयालम एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला

मलयालम एक्ट्रेस ने ड्रग विरोधी अभियान से जुड़े एक सार्वजनिक इवेंट के दौरान अपना बयान दिया. उनके बयान ने सोशल मीडिया पर बहस शुरू कर दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने उन घटनाओं का जिक्र किया जिसने उन्हें परेशान किया. किसी का नाम लिए बिना विंसी ने कहा कि ड्रग्स लेने के बाद उन्होंने फिल्म के सेट पर एक महिला सहकर्मी के साथ 'बेहद असहज' व्यवहार किया था.

वीडियो में विंसी एलोशियस ने कहा, 'व्यक्तिगत जीवन में ड्रग्स का इस्तेमाल करना या न करना अलग बात है. लेकिन जब किसी फिल्म के सेट पर इसका इस्तेमाल किया जाता है और यह दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है, तो ऐसे लोगों के साथ काम करना आसान नहीं होता. मुझे ऐसे लोगों के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.'

राज्य पुरस्कार विजेता है एक्ट्रेस

विंसी एलोशियस ने उन लोगों की भी आलोचना की जिन्होंने उनके इस फैसले की घोषणा करने पर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर नकारात्मक टिप्पणियां पोस्ट कीं. कई फिल्मों में नजर आ चुकीं मलयालम एक्ट्रेस एक पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस हैं. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब मलयालम सिनेमा के कुछ एक्टर्स पर ड्रग्स के सेवन का आरोप लग रहा है. इसके अलावा, हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के मामले भी सामने आए.