मलयालम एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा ने प्राइवेट वीडियो लीक पर तोड़ी चुप्पी, बोली-'अभी भी उम्मीद कर रही हुं...'
Pragya Nagra: एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा अपने निजी वीडियो के लीक होने की वजह से सुर्खियों में हैं. अब आखिरकार एक्ट्रेस ने अपने 'एक्स' पर अपने पोस्ट में इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया और AI जैसी तकनीक का दुरुपयोग बताया.
Pragya Nagra: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा इन दिनों एक निजी वीडियो के लीक होने की वजह से सुर्खियों में हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद प्रज्ञा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया.
प्रज्ञा नागरा ने शेयर की पोस्ट
एक्ट्रेस ने अपने 'एक्स' पर अपने पोस्ट में इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया. उन्होंने लिखा, 'अभी भी इनकार में हूं, और अभी भी उम्मीद कर रही हं कि यह सिर्फ एक बुरा सपना है जिससे मैं जाग जाऊंगी.'
उन्होंने तकनीक के दुरुपयोग और गलत मानसिकता वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, 'तकनीक हमारी मदद के लिए थी, न कि हमारे जीवन को दुखी करने के लिए. बुरे दिमाग, जो AI जैसी तकनीक का दुरुपयोग करते हैं और ऐसी सामग्री बनाते हैं, उन पर दया आती है.'
प्रज्ञा ने यह भी कहा कि वह इन हालातों में मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही हैं और उन सभी का आभार व्यक्त किया जो इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े हैं.
एक्ट्रेस ने यह आशा और प्रार्थना व्यक्त की कि किसी दूसरी महिला को ऐसी परिस्थिति का सामना न करना पड़े. उन्होंने सभी से सतर्क रहने और अपनी निजता की सुरक्षा करने की अपील की.
प्रज्ञा नागरा का फिल्मी सफर
प्रज्ञा नागरा मलयालम, तमिल और तेलुगु सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने 2022 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया और तेलुगु फिल्म 'लग्गम' में साई रौनक और राजेंद्र प्रसाद जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया.
14 दिसंबर 1998 को हरियाणा के एक पंजाबी परिवार में जन्मीं प्रज्ञा नागरा ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की. उनके पिता भारतीय सशस्त्र बलों में थे, और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि ने उन्हें अनुशासन और दृढ़ता का पाठ सिखाया.
एक्टिंग की दूनिया में कदम रखने से पहले, प्रज्ञा एनसीसी का हिस्सा रहीं और सेना में करियर बनाने का सपना देखती थीं. लेकिन बाद में उन्होंने चेन्नई आकर अभिनय को अपना करियर चुना.
लीक वीडियो की जांच
फिलहाल, वायरल वीडियो का स्रोत सामने नहीं आया है. यह मामला एक्ट्रेस के नाम और काम को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हो सकता है. हालांकि, प्रज्ञा ने साफ किया कि यह घटना तकनीक के दुरुपयोग का नतीजा है और इसमें उनका कोई रोल नहीं है.
प्रज्ञा नागरा ने अपने पोस्ट में महिलाओं की सुरक्षा और तकनीकी साधनों के जिम्मेदार उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में वह अपने फैंस और शुभचिंतकों के समर्थन से मज़बूत बने रहने की कोशिश कर रही हैं.
Also Read
- 'Pushpa 2: The Rule' box office collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर छाई अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल', तीसरे दिन की इतनी कमाई
- Russia Ukraine War: राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप सुपर एक्टिव, मैक्रो और जेलेंस्की से मिले, पुतिन की प्रतिक्रिया का इंतजार
- सीरिया में तबाही का मंजर... मुश्किल दौर से गुजर रही मुस्लिम कंट्री, देश छोड़ने को मजबूर हुए राष्ट्रपति