menu-icon
India Daily

Shine Tom Chacko News: मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको जमानत पर हुए रिहा, ड्रग केस में आज ही गिरफ्तार हुए थे एक्टर

मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको को जमानत पर रिहा कर दिया गया. अभिनेता को आज ही कोच्चि सिटी नॉर्थ पुलिस ने कथित तौर पर ड्रग केस में गिरफ्तार किया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shine Tom Chacko News
Courtesy: social media

Shine Tom Chacko News: मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको को आज यानी शनिवार को केरल पुलिस ने संदिग्ध ड्रग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी उस घटना के बाद की गई है, जिसमें अभिनेता इस सप्ताह की शुरुआत में एंटी-ड्रग छापे के दौरान कोच्चि के एक होटल से कथित तौर पर भाग गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी से पहले अभिनेता से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी. हालांकि अब शाइन टॉम चाको को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. अभिनेता को आज ही कोच्चि सिटी नॉर्थ पुलिस ने कथित तौर पर ड्रग केस में गिरफ्तार किया था.

मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको जमानत पर हुए रिहा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोच्चि शहर की पुलिस ने शुक्रवार को चाको को नोटिस दिया था, जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. क्योंकि अभिनेता कथित तौर पर उस समय अपने त्रिशूर निवास पर मौजूद नहीं थे, इसलिए अधिकारियों ने उनके परिवार के सदस्यों को नोटिस सौंप दिया.

एक्टर ने अधिकारियों से बचने किया प्रयास

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि पूछताछ उन परिस्थितियों की जांच करने के लिए महत्वपूर्ण थी जिसके तहत अभिनेता ने कथित तौर पर नशीली दवाओं के खिलाफ छापेमारी के दौरान अधिकारियों से बचने का प्रयास किया था. उनकी गिरफ्तारी क्षेत्र में नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों पर व्यापक कार्रवाई के तहत हुई थी.

तीसरी मंजिल पर खिड़की से कूद गए थे एक्टर

उन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 (मादक दवाओं या मनोदैहिक पदार्थों का सेवन) और 29 (अपराध के लिए उकसाना और आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 16 अप्रैल को टॉम चाको कोच्चि के एक होटल की तीसरी मंजिल पर खिड़की से कूद गए, ताकि पुलिस टीम से बच सकें, जो ड्रग्स की मौजूदगी की जांच करने आई थी. अभिनेता कथित तौर पर दूसरी मंजिल की छत पर उतरे और फिर होटल के स्विमिंग पूल में कूद गए थे. बाद में उन्हें होटल की लॉबी से भागते हुए सीसीटीवी पर देखा गया. हालांकि उनके कमरे में कोई ड्रग्स नहीं मिला.