menu-icon
India Daily

Shine Tom Chacko case: मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको ने विंसी एलोशियस से मांगी माफी, जानें क्या था पूरा मामला?

एक्टर शाइन टॉम चाको ने सोमवार को कोच्चि में आयोजित एक आंतरिक समिति की बैठक में अभिनेत्री विंसी एलोशियस से कथित दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी. शाइन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे अपनी 'स्वाभाविक शैली' बताया, लेकिन विंसी को ठेस पहुंचने के कारण माफी मांगी.  

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Shine Tom Chacko
Courtesy: x

Shine Tom Chacko: मलयालम सिनेमा के चर्चित एक्टर शाइन टॉम चाको ने सोमवार को कोच्चि में आयोजित एक आंतरिक समिति की बैठक में अभिनेत्री विंसी एलोशियस से कथित दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी. यह घटना फिल्म 'सुत्रवाक्यम' के सेट पर हुई थी, जिसने मलयालम फिल्म उद्योग में हलचल मचा दी थी. शाइन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे अपनी 'स्वाभाविक शैली' बताया, लेकिन विंसी को ठेस पहुंचने के कारण माफी मांगी.  

मातृभूमि की एक विशेष रिपोर्ट के मुताबिक, शाइन टॉम चाको ने आंतरिक समिति के सामने विंसी से औपचारिक माफी मांगी. उन्होंने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि भविष्य में वह पेशेवर रवैया अपनाएंगे. शाइन ने कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था. बैठक में विंसी अकेले उपस्थित थीं, जबकि शाइन अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. विंसी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह समिति के किसी भी निर्णय को स्वीकार करेंगी, लेकिन शाइन का नाम लीक होने पर असंतोष जताया. उन्होंने स्पष्ट किया, "मैं पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करूंगी क्योंकि उन्हें पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है.''

विवाद की जड़: सुत्रवाक्यम सेट पर घटना

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब विंसी ने एक अनाम सह-कलाकार पर 'सुत्रवाक्यम' के सेट पर ड्रग्स लेने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. 16 अप्रैल को विंसी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) में शिकायत दर्ज की थी. हालांकि, शाइन का नाम जल्द ही सार्वजनिक हो गगया. विंसी ने कानूनी कार्रवाई से इनकार किया, लेकिन इस घटना ने मलयालम सिनेमा में कार्यस्थल पर व्यवहार और नैतिकता को लेकर बहस छेड़ दी. एएमएमए और फिल्म चैंबर अब आंतरिक समिति की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

शाइन टॉम चाको की कानूनी मुश्किलें

शाइन टॉम चाको को इस विवाद के साथ-साथ ड्रग्स से जुड़े एक अन्य मामले में भी कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें हाल ही में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद जमानत पर रिहाई मिली. पीटीआई के मुताबिक, उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 238 (साक्ष्य नष्ट करना) और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 (ड्रग सेवन) और 29 (अपमान और आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. शाइन ने कथित तौर पर पुलिस से बचने की कोशिश की, जो एक होटल के सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुआ. बाद में वह नोटिस के बाद पुलिस के सामने पेश हुए।