menu-icon
India Daily

Joy Mathew: सड़क हादसे का शिकार हुए मलयाली एक्टर जॉय मैथ्यू, पुलिस ने बताया अब कैसी है हालत

Joy Mathew Road Accident: मलयाली एक्टर और डायरेक्टर जॉय मैथ्यू की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी. अब पुलिस ने एक्टर की तबियत के बारे में जानकारी दी है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Joy Mathew: सड़क हादसे का शिकार हुए मलयाली एक्टर जॉय मैथ्यू, पुलिस ने बताया अब कैसी है हालत

नई दिल्ली: एक्टर और डायरेक्टर जॉय मैथ्यू मलयाली इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. सोमवार, 4 सितंबर तो खबर आई कि वो एक भयानक सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं. इस एक्सीडेंट में एक्टर को काफी चोट भी आई है, जिसके बाद से ही वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. अब पुलिस ने जॉय की तबियत के बारे में जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- Hardoi: डॉक्टर की पत्नी को गोली मारने के बाद फरार हुए अज्ञात हमलावर, इलाके में दहशत...जानें बड़ी बात

कैसे हुए हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 सितंबर को जॉय, मंडलमकुन्नु में चावक्कड़-पोन्नानी राजमार्ग पर अपनी कार से कहीं जा रहे थे. तभी एक पिकअप वैन से उनकी कार टकरा गई और वो दुर्घटना का शिकार हो  गए. इस भयानक हादसे में जॉय मैथ्यू और वैन ड्राइवर, दोनों को ही चोट आई है.

यह भी पढ़ें- आज इंडियन टीम के लिए बॉलिंग कर रहा होता ये सिंगर, जानें कैसे एक हादसे ने बदल दी हार्डी की जिंदगी    

नाक पर आई चोट

जॉय मैथ्यू को अभी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं मिला है. वहीं उनके एक्सीडेंट को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मैथ्यू की कार उनका ड्राइवर चला रहा था. हादसे में एक्टर की नाक पर हल्की चोट आई है जबकि वैन ड्राइवर को पैर में चोट लगी है. बाकी सब लोग सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें- CIBIL Score के कम होने से हैं परेशान! एक क्लिक में जान लिजिए कैसे करें ठीक

अब कैसी है जॉय की हालत?
पुलिस अधिकारी ने जॉय मैथ्यू की तबियत के बारे में बताया कि उनकी स्थिति में अभी सुधार है. टक्कर के बाज पिक-अप वैन का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया था, जिसे अग्निशमन विभान ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया है.

यह भी पढ़ें- Joe Biden की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, G20 Summit में भाग लेने के लिए भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति