menu-icon
India Daily

Malaika Arora: सड़क से सीधा लिविंग रूम में पहुंचा मलाइका अरोड़ा का फैन, हाथ में कैंची देख एक्ट्रेस के छूटे पसीने

बॉलीवुड स्टार्स के लाखों फैंस होते हैं जो उनके मिलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं. ऐसा ही एक किस्सा बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सुनाया जब उन्होंने कहा कि एक पागल फिमेल फैन अचानक उनसे मिलने के लिए उनके लिविंग रूम में बैठी हुई थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Malaika Arora
Courtesy: Social Media

Malaika Arora: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक बार अपने एक डरावने फैन के साथ बिताए पल के बारे में बात की, जब एक फैन उनके मुंबई घर में घुस आया और आराम से बैठकर एक्ट्रेस का इंतजार करता रहा. मलाइका ने कहा कि घटना के समय वह घर में ही थीं और इससे वह काफी डर गई थीं.

बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत के दौरान, मलाइका ने खुलासा किया कि वह एक बार अपने घर पर तैयार हो रही थीं और जब वह अपने लिविंग रूम में आईं, तो उन्होंने देखा कि वहां एक अनजान महिला बैठी हुई है. उन्होंने कहा, की जब वह अपने लिविंग रूम में गई तो वहां एक महिला फैन बैठी थी, एक्ट्रेस उसे नहीं जानती थी और उन्हें कुछ भी नहीं पता था की वह वहां आई कैसे.

जबरन एक्ट्रेस के घर में घुसी पागल फैन

इसी पल के बारे में खुलकर बात करते हुए मलाइका ने कहा, 'मैं थोड़ी डर गई थी, मैं बहुत ईमानदारी से कहूंगी. यह वास्तव में एक महिला थी, और वह वहां बैठी हुई थी और एक पागल फैन भी थी और उसके बैग में कुछ कैंची या कुछ और था जो थोड़ा डरावना था, इसलिए, मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है इसलिए मैंने बस इसे लेकर शांत रहने की कोशिश की और हां, यह सबसे पागल फैन बातचीत थी.'

मलाइका का यह खुलासा उनकी सबसे अच्छी दोस्त, एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश के कुछ दिनों बाद हुआ है और पकड़े जाने पर घुसपैठिए ने उन्हें चाकू मार दिया था. सैफ और बेबो ने अब अपने घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है, और कई दूसरे सेलेब्स ने भी ऐसा ही किया है.

मलाइका अरोड़ा का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो, मलाइका इस समय में हिप हॉप इंडिया सीजन 2 की जजों में से एक हैं. वह कथित तौर पर अपने दिवंगत पिता को समर्पित एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. वह पिछले साल उद्यमी भी बनीं जब उन्होंने बांद्रा में अपना रेस्तरां स्कारलेट हाउस लॉन्च किया, और यह अब शहर में सेलेब्स का पसंदीदा हैंगआउट स्पॉट बन गया है.