3.17 लाख की मिडी पहन मलाइका ने सोशल मीडिया का बढ़ाया टेम्प्रेचर, ब्रांड का नाम नहीं जानना चाहेंगे आप?
57 साल की उम्र में भी मलाइका की फिटनेस नौजवानों के लिए एक एक्साइटमेंट का विषय बनी हुई है. आज भी लोग उनकी खूबसूरती देखकर दंग रह जाते हैं.
मलाइका अरोड़ा 57 साल की हो चुकी है, लेकिन खूबसूरती और फिटनेस के मामले में इस उम्र में भी वो इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. उनकी फिटनेस का ही जलवा है कि 38 साल के अर्जुन कपूर उन्हें अपना दिल दे बैठे.
सोशल मीडिया पर मलाइका की एक तस्वीर गदर मचा रही है. सफेद रंग की मैक्सी और काले रंग का चश्मा पहने मलाइका अपनी क्लीवेज दिखाती नजर आ रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है....? बिल्कुल नया है जनाब. नई है उनकी मैक्सी और मक्सी की कीमत.
मलाइका ने पहनी सवा तीन लाख की मैक्सी
मलाइका ने जो मैक्सी पहनी है उसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी. इस मैक्सी की कीमत है 3 लाख 17 हजार रुपए.