Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स भाभी यानी मलाइका अरोड़ा हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस साल 2012 में सैफ अली खान के मारपीट मामले में फंस गई हैं. जी हां एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट ने एक वॉरंट जारी किया है. बता दें कि मलाइका अरोड़ा को इससे पहले 2012 के होटल झगड़े मामले में गवाह के रूप में गवाही देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं गई.
सलमान खान की 'एक्स भाभी' के खिलाफ हुआ जमानती वारंट जारी
सैफ अली खान से जुड़े 2012 के होटल विवाद मामले में गवाह मलाइका अरोड़ा के खिलाफ मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने जमानती वारंट फिर से जारी किया है, क्योंकि वह पिछले समन के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुई थीं. मामले में गवाहों की गवाही फिलहाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के एस झंवर के अधीन है. रिपोर्ट के अनुसार 15 मार्च को मलाइका अरोड़ा के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया था, क्योंकि वह अपनी बहन अमृता अरोड़ा लद्दाख के साथ गवाह के तौर पर पेश नहीं हुई थीं. हालांकि अमृता 29 मार्च को गवाह के तौर पर पेश हुईं और गवाही दी.
प्राधिकरण ने यह भी निर्देश दिया है कि मलाइका अरोड़ा वारंट रिपोर्ट 29 अप्रैल, 2025 तक पेश हो जानी चाहिए. दरअसल साल 2012 में सैफ अली खान और उनके दोस्त मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में खाना खा रहे थे. माहौल तब बदल गया जब बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने स्टार की टेबल से तेज आवाज में बातचीत की शिकायत की.
मलाइका अरोड़ा झगड़े के दौरान थीं मौजूद
शिकायत के अनुसार सैफ़ अली खान ने इकबाल मीर को धमकाया और फिर उनकी नाक पर मुक्का मारा, जिससे उनकी नाक टूट गई. शिकायत में सैफ़ और उनके साथियों पर उनके ससुर रमन पटेल पर शारीरिक हमला करने का भी आरोप लगाया गया है. घटना के समय सैफ के साथ करीना कपूर खान, उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य दोस्त मौजूद थे. मलाइका अरोड़ा इस घटना की चश्मदीद गवाह थीं क्योंकि जब झगड़ा हुआ तो वह टेबल पर मौजूद थीं.