menu-icon
India Daily

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा को देख गंदे इशारे करने लगा 16 साल का ये लड़का, एक्ट्रेस ने सबके सामने लगाई क्लास, मांगा मां का नम्बर

रियलिटी टीवी शो जज और डांसर के रुप में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मलाइका एक बार फिर खबरों में बनी हुई है. मलाइका ने एक डांस रियलिटी शो में बतौर गेस्ट जज शिरकत की और एक 16 साल के लड़के को उनके लिए कुछ गलत हरकतें करने के लिए डांटा. इस हरकत के चर्चा में आने के बाद, अब एक्ट्रेस ने इस घटना पर अपने विचार साझा किए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Malaika Arora
Courtesy: Social Media

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा भारत की सबसे पॉपुलर डांसर, रियलिटी टीवी शो जज और मॉडल में से एक हैं. उन्होंने वीजे के तौर पर अपना करियर शुरू किया, लेकिन छैय्या छैय्या, गुड़ नालो इश्क मीठा, माही वे, काल धमाल और मुन्नी बदनाम हुई जैसे गानों में अपने शानदार डांस मूव्स के बाद मशहूर हुईं. अपने काम के अलावा, एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब खबरें बटोरीं.

हाल ही में, वह तब चर्चा में आईं, जब मलाइका ने एक डांस रियलिटी शो में बतौर गेस्ट जज शिरकत की और एक 16 साल के लड़के को उनके लिए कुछ गलत हरकतें करने के लिए डांटा. और फटकार लगाते हुए कहा की अपनी मां का नंबर दे बात करनी है. इस हरकत के चर्चा में आने के बाद, अब एक्ट्रेस ने इस घटना पर अपने विचार साझा किए हैं.

कंटेस्टेंट को डांटने पर मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन

मलाइका अरोड़ा, जो कभी भी मीडिया के सवालों के जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं, हाल ही में ANI के साथ एक इंटरव्यू के लिए बैठीं. बातचीत के दौरान, उन्होंने जज के रुप में कंटेस्टेंट के साथ अपने व्यवहार के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उस एपिसोड में उन्हें किस बात ने परेशान किया. दिवा ने खुलासा किया कि उनका शो में उस 16 साल के लड़के, नवीन शाह को डांटने का इरादा नहीं था और न ही यह बताना चाहती थीं कि वह गलत था. इसके बजाय, वह केवल यह बताना चाहती थीं कि उसने हद पार कर दी.  

कंटेस्टेंट की उम्र को लेकर एक्ट्रेस ने रखी राय

मलाइका ने कहा कि वह उस लड़के को याद दिलाना चाहती थीं कि वह अपने हाव-भाव को कम करे क्योंकि वह सिर्फ 16 साल का है. साथ ही, एक्ट्रेस ने ये भी स्वीकार किया कि वह शो में डांस भी करती हैं और मस्ती भी करती हैं, और यह ठीक है, लेकिन वह खास पल थोड़ा ज्यादा था. इसके अलावा, मलाइका ने स्वीकार किया कि वह युवा लड़का एक अच्छा डांसर और एक अच्छा बच्चा है. मलाइका ने कहा हम भी बतौर जज ऐसा करते हैं लेकिन उस समय मुझे उस कंटेस्टेंट के मूव्स काफी ज्यादा लगे,