menu-icon
India Daily

सफेद लंहगा, बालों में गुलाब, मधुबाला बनीं Malaika Arora, नवरात्रि फंक्शन में ढाया कहर

पिछले महीने बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बहुत कुछ झेला है. अपने पिता अनिल मेहता की मौत के बाद से एक्ट्रेस के पूरे परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा है.हालांकि यह परिवार के लिए मुश्किल समय था, लेकिन मलाइका रुकी नहीं और एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपना काम शुरू कर दिया है. इस बीच एक्ट्रेस ने कल्याण ज्वैलर्स के नवरात्रि समारोह में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Malaika Arora
Courtesy: Social Media

Malaika Arora: पिछले महीने बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बहुत कुछ झेला है. एक्ट्रेस ने बहुत कुछ झेला है. अपने पिता अनिल मेहता की मौत के बाद से एक्ट्रेस के पूरे परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने घर की बालकनी से छलांग लगाई थी और खबर मिलते ही मलाइका के एक्स पति अरबाज खान मलाइका के माता-पिता के घर पहुंचे. हालांकि यह परिवार के लिए मुश्किल समय था, लेकिन मलाइका रुकी नहीं और एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपना काम शुरू कर दिया है.

नवरात्रि समारोह में मलाइका की जबरदस्त एंट्री

4 अक्टूबर, 2024 को मलाइका ने कल्याण ज्वैलर्स के नवरात्रि समारोह में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. कल्याण, जिसे भारत के टॉप ज्वैलर्स के रूप में जाना जाता है, हर साल एक शानदार नवरात्रि समारोह आयोजित करता है, जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के ए-लिस्टर्स शामिल होते हैं. इस कार्यक्रम के लिए मलाइका ने गोल्डन बॉर्डर वाला खूबसूरत सफेद रंग का लहंगा पहना था.

अपने लुक में मलाइका ने दुपट्टे को पल्लू की तरह लपेटा हुआ था और उन्होंने अपने पारदर्शी ब्लाउज के लो-कट डिज़ाइन को खूबसूरती से छिपाया हुआ था. बोल्ड रेड लिप्स, छोटी सी बिंदी और बन में बंधे बालों के साथ हल्का मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

आत्महत्या से पहले किया था बेटियों को फोन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने खुलासा किया कि इतना बड़ा कदम उठाने से पहले अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता को फोन किया था. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल मेहता ने फोन पर अपनी बेटियों से कहा था, 'मैं थक गया हूं'. यह कॉल आत्महत्या से ठीक पहले की गई थी, लेकिन बाद में एक करीबी सूत्र ने ऐसी सभी अफवाहों को खारिज कर दिया.