menu-icon
India Daily

Kannappa: 'फिल्म का मजाक उड़ाने वाले सहेंगे भगवान शिव का क्रोध', कन्नप्पा के मेकर्स ने ट्रोलर्स को दी धमकी

कन्नप्पा के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन इवेंट में ट्रोल्स को चौंकाने वाली धमकी दी है. मेकर्स ने ट्रोल्स को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी फिल्म का मजाक उड़ाता हुआ पाया गया तो उसे भगवान शिव का 'शाप लगेगा' और 'उसका क्रोध सहना पड़ेगा'.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kannappa
Courtesy: Social Media

Kannappa: विष्णु मांचू की आने वाली फिल्म कन्नप्पा के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन इवेंट में ट्रोल्स को चौंकाने वाली धमकी दी है. मेकर्स ने ट्रोल्स को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी फिल्म का मजाक उड़ाता हुआ पाया गया तो उसे भगवान शिव का 'शाप लगेगा' और 'उसका क्रोध सहना पड़ेगा'.

कन्नप्पा भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त की कहानी है. जब से फिल्म का पहला लुक और टीजर सामने आया है, तब से इसे ट्रोलिंग और मीम्स का सामना करना पड़ रहा है. इस पर रिएक्ट करते हुए, एक्टर रघु बाबू ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा, 'जो कोई भी कन्नप्पा फिल्म का ट्रोल करेगा, उसे भगवान शिव का क्रोध सहना पड़ेगा और भगवान उसे बहुत गंभीर रूप से शाप देंगे.'

मेकर्स के बयान पर लोगों का रिएक्शन

जैसे ही मेकर्स के बयान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ लोग इस पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. मेकर्स का यह बयान और भी बड़ा मीमफेस्ट बन गया और नेटिजेंस ने इसे फिल्म को बढ़ावा देने का एक सस्ता तरीका बताया. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'लोगों का ध्यान खींचने का एकमात्र तरीका धर्म और आस्था का उपयोग करना है. अन्यथा फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. भारतीयों के सच्चे डर को भुनाना,' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ट्रोल नहीं करूंगा, लेकिन देखूंगा भी नहीं क्योंकि मुझे धमकाया जाना पसंद नहीं है.' 

कन्नप्पा के बारे में

कन्नप्पा में विष्णु मांचू अहम किरदार में दिखाई देंगे, वहीं फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव, काजल अग्रवाल देवी पार्वती, प्रभास रुद्र और मोहनलाल किराता की भूमिका में हैं. युद्ध की कठोर वास्तविकताओं का सामना करने के बाद मांचू भगवान शिव के एक उत्साही भक्त में बदल जाएंगे.

मुंबई में एक प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान, फिल्म के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने कहा था कि कन्नप्पा आस्था, भक्ति और परिवर्तन की शक्ति को श्रद्धांजलि है. कन्नप्पा को 2024 में कान फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित किया गया था और अब यह 25 अप्रैल, 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.