menu-icon
India Daily

'इमली' के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत, प्रोडक्शन हाउस और चैनल पर कारवाई की मांग

Tv Show imlie: स्टार पल्स के फेमस टीवी शो इमली के सेट पर बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में सेट पर काम कर रहे एक शख्स की करंट लगने की वजह से मौत हो गई है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
'इमली' के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत, प्रोडक्शन हाउस और चैनल पर कारवाई की मांग

नई दिल्ली : स्टार पल्स के फेमस टीवी शो इमली के सेट पर बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में सेट पर काम कर रहे एक शख्स की करंट लगने की वजह से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गौरेगांव फिल्म सिटी में यह हादसा हुआ है. इसको लेकर सिने वर्कर्स यूनियन ने प्रोडक्शन हाउस और चैनल पर कारवाई की मांग की है.

परिजनों के लिए सहायता राशि की मांग

मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक शाम 5 बजे इमली के सेट पर बिजली का जोरदार झटका लगा. जिसमें लाइट मैन महेंद्र यादव को गंभीर चोट आई. नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार AICWA (ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से इस मामले में मांग की है कि शो के प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो साथ ही लाइटमैन महेंद्र के परिजनों को 50 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाए.

सेट पर सुरक्षा का नहीं रखा गया ध्यान

इमली के सेट पर हुए इस हादसे को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म सिटी में इससे पहले भी इस तरह की घटनाए सामने आ चुकी है. कई बार आग की वजह से तो कभी तेंदुए के हमले और बिजली के झटकों की वजह से काम करने वालों की मौत हो जाती है. लेकिन कोई भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है. वहीं सेट पर काम करने वाले लोगों का कहना है कि इस मामले को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि 'इमली' के प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस ने सेट पर सेफ्टी का कोई ध्यान नहीं रखा.

इसे भी पढे़ं-  Parineeti Raghav Wedding: जानिए कमाई के मामले में राघव और परिणीति में कौन किस पर है भारी