menu-icon
India Daily

Mahira Sharma Dating Rumours: मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं माहिरा शर्मा? IPL 2025 से पहले एक्ट्रेस ने किया कंफर्म!

IPL शुरू होने वाला है, लेकिन इन सबके बीच गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की निजी जिंदगी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. बिग बॉस 13 की मशहूर माहिरा शर्मा के साथ भारतीय क्रिकेटर की डेटिंग अफवाहें फिर से उड़ने लगी है. हालंकि इस बार दोनों ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन अटकलों का जवाब दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mahira Sharma Dating Rumours
Courtesy: Social Media

Mahira Sharma Dating Rumours: क्रिकेट फैन काफी समय से IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के करीब आने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, IPL 2025 के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले, गुजरात टाइटन्स के प्लेयर मोहम्मद सिराज की पर्सनल लाइफ सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. बिग बॉस 13 की मशहूर माहिरा शर्मा के साथ भारतीय क्रिकेटर की डेटिंग अफवाहें फिर से उड़ने लगी है. हालंकि इस बार दोनों ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन अटकलों का जवाब दिया है.

माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज की डेटिंग की अफवाहें पिछले काफी समय से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. पारस छाबड़ा से ब्रेकअप के महीनों बाद, माहिरा शर्मा क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ रिलेशन में होने की अटकलों को लेकर सुर्खियों में आईं. यह सब तब शुरू हुआ जब सिराज ने पिछले साल नवंबर में इंस्टाग्राम पर माहिरा की एक तस्वीर को गलती से लाइक कर दिया था. इस साल की शुरुआत में, क्रिकेटर का नाम दिग्गज सिगंर आशा भोसले की पोती जनई भोसले के साथ भी जोड़ा जा रहा था हालांकि खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने एक दूसरे को 'भाई' और 'बहन' कहकर अटकलों पर विराम लगा दिया.

IPL से पहले माहिरा शर्मा ने अटकलों पर लगाया विराम

महीने भर की अटकलों के बाद, माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज ने आखिरकार अपनी डेटिंग की अफवाहों पर सफाई दे दी है. हाल ही में, एक्ट्रेस एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां पपराजी ने उनसे आईपीएल 2025 के बारे में सवाल पूछे और उनकी डेटिंग लाइफ़ के बारे में उन्हें चिढ़ाया. बाद में, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चल रही अटकलों को बंद कर दिया. एक नोट साझा करते हुए, शर्मा ने लिखा, 'अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं ' 

मोहम्मद सिराज ने भी अपनी आईजी स्टोरी पर इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'मैं पैपराजी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे आस-पास सवाल पूछना बंद करें. यह पूरी तरह से झूठ और बेबुनियादी है. मुझे उम्मीद है कि यह सब जल्द ही खत्म होगा.'

माहिरा शर्मा के रिलेशनशिप

बता दें कि बिग बॉस की कंटेस्टेंस माहिरा शर्मा ने 3 सालों तर पारस छावड़ा को डेट किया था हालांकि आपकी सहमति से ये जोड़ा 2023 में अलग हो गया था. एक पॉडकास्ट में जब पारस छाबड़ा से माहिरा शर्मा के साथ ब्रेकअप की वजह को  पूछा तो उन्होंने संगतता मुद्दों को दोष दिया. वहीं माहिरा ने कभी अपने ब्रेकअप के बारे में बात नहीं की.

Topics