menu-icon
India Daily

Mahira Khan Deletes Post: पहलगाम पर बोलना पाकिस्तानी एक्ट्रेस को पड़ा भारी, कुछ ही घंटों में पोस्ट कर दी डिलीट

Mahira Khan Deletes Post: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसे कुछ घंटों बाद ही उन्होंने हटा लिया. पोस्ट हटाए जाने के बाद, माहिरा खान की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Mahira Khan Deletes Post
Courtesy: Social Media

Mahira Khan Deletes Post: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसे कुछ घंटों बाद ही उन्होंने हटा लिया. इस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. 24 अप्रैल की रात करीब 9 बजे, माहिरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संदेश साझा किया था, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले को 'कायरतापूर्ण' कृत्य बताया और पीड़ितों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं.

पोस्ट में लिखा था, 'दुनिया में कहीं भी, किसी भी रूप या रूप में हिंसा केवल कायरतापूर्ण कृत्य है. पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं.. #pahalgamattack'.

पोस्ट हटाने के बाद लोगों का रिएक्शन

पोस्ट हटाए जाने के बाद, माहिरा खान की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ यूजर्स ने इसे उनकी राजनीतिक या पेशेवर रणनीति के रूप में देखा, जबकि कुछ ने इसे उनकी पर्सनल राय के रूप में लिया.

इससे पहले, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी पहलगाम हमले की निंदा की थी. फवाद खान ने इसे 'जघन्य हमले' करार दिया था और पीड़ितों के परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं. हानिया आमिर ने भी इस घटना पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की थी.

पाकिस्तानी सेलेब्स का रिएक्शन

माहिरा खान का पोस्ट और उसके बाद के रिएक्शन इस बात को दर्शाती हैं कि कला और राजनीति के बीच की सीमाएं कभीकभी धुंधली हो जाती हैं. जहां एक ओर कलाकार अपनी व्यक्तिगत राय व्यक्त करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके बयान राजनीतिक और सामाजिक संदर्भों में भी देखे जाते हैं.

कल ही, अपनी बॉलीवुड वापसी वाली फिल्म अबीर गुलाल के बहिष्कार के आह्वान के बीच, फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी. उन्होंने लिखा था, 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं, और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं.'