menu-icon
India Daily

शादी से पहले नशे में चूर होकर ससुराल वालों से मिली थी एक्ट्रेस, शादी के 30 साल बाद बोली-'वन नाइट स्टैंड'

Maheep Kapoor: महीप कपूर ने 2022 में नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया की जब वह पहली बार अपने सुसराल वालों से मिली थी तब वह पूरी तरह नशे में थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Maheep Kapoor
Courtesy: Social Media

Maheep Kapoor: महीप कपूर ने 2022 में नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के साथ सालों बाद ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया है. तीन सीजन के बाद भी, उनके फैंस उनके पति, एक्टर संजय कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को पसंद करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, महीप ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पति संजय के प्रपोजल को अपने 'टकीला शॉट्स' और 'वन नाइट स्टैंड' के बीच स्वीकार कर लिया. उन्होंने आगे कहा, 'मैं पूरी तरह नशे में थी, फिर भी मेरे ससुराल वालों ने मुझे स्वीकार कर लिया.'

हाल ही में कॉमेडियन रौनक राजानी के शो में दिखाई देने पर, महीप कपूर ने बताया कि कैसे वह और संजय कपूर पहली बार मिले, उन्होंने इसे का सरल बताया. उन्होंने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह उनसे शादी करेंगी, उन्होंने याद किया कि 'पूरी तरह नशे में' होने के बाद उन्होंने संजय कपूर की पार्टी में घुसकर उनके साथ 'वन नाइट स्टैंड' किया था.

नशे की हालत में ससुराल वालों से मिली महीप

महीप ने मजाकिया अंदाज में अपने पूरे परिवार से मुलाकात को याद किया, जिसमें उनकी सास, ससुर और कपूर परिवार शामिल थे, जो नशे में थे. उनकी हालत के बावजूद, उन्होंने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, महीप ने कहा कि उन्होंने उनका 'एक अद्भुत भावी बहू' के रूप में स्वागत किया.

उन्होंने आगे बताया कि उनके रिश्ते में कोई फॉर्मल ऑफर शामिल नहीं था, क्योंकि उनके पास आज की सोशल मीडिया संस्कृति के रुझान नहीं थे.

संजय कपूर संग की शादी

महीप ने बताया कि 1900 के दशक के नाइट क्लब में पार्टी करते हुए और टकीला शॉट लेते हुए, संजय ने उनसे कहा, 'हम शादी करने जा रहे हैं.' वह बस सहमत हो गईं, और यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई. महीप ने आगे बताया कि पांच साल तक डेटिंग करने के बाद, अब वह संजय से 30 साल से अधिक समय से विवाहित हैं.

द फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड लाइव्स में नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, भावना पांडे, शालिनी पासी, रिद्धिमा कपूर साहनी और कल्याणी चावला भी हैं. यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.