India’s Got Latent: रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को बड़ा झटका! महाराष्ट्र साइबर सेल ने ठुकराई याचिका
समय रैना का कहना है कि इन दिनों वो अमेरिका में हैं. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में उनके शोज हैं, उसी को लेकर वो वहां गए हुए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि अपील रिजेक्ट होने के बाद वो बयान दर्ज करवाने के लिए भारत वापस आते हैं या नहीं.
India’s Got Latent: शो में की गई अपनी अश्लील बातों से विवादों में घिरे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में रणवीर को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है. अब हर हाल में रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना होगा. वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा है.
रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को बड़ा झटका!
बता दें कि समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से ये अनुरोध किया था कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका बयान दर्ज कर लिया जाए, लेकिन साइबर सेल ने उनकी मांग ठुकरा दी है. महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से अब समय रैना को समन जारी कर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान लेने की उनकी मांग साइबर सेल ने ठुकरा दी, ऐसे में अब उन्हें 18 फरवरी को साइबर डिपार्टमेंट में पेश होना ही होगा.
जानकारी के लिए बताते चलें कि समय रैना के साथ-साथ आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया भी विवादों में चल रहे हैं. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज है और बयान देने के लिए बुलाया गया है. गायब होने की खबरों पर हाल ही में रणवीर ने सामने आकर चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.
Also Read
- वाका-वाका गाने वाली पॉप सिंगर शकीरा को इस तकलीफ के चलते अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, इमोशनल पोस्ट कर फैंस को दी हेल्थ अपडेट
- Nadaaniyan song Galatfehmi OUT: रिलीज हुआ नादानियां का गाना गलतफहमी, एक-दूजे के साथ रोमांटिक दिखे Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor
- 'नहीं रहे अमिताभ बच्चन...' जब शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे बिग बी, डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, क्या था पूरा मामला