menu-icon
India Daily

India’s Got Latent: रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को बड़ा झटका! महाराष्ट्र साइबर सेल ने ठुकराई याचिका

समय रैना का कहना है कि इन दिनों वो अमेरिका में हैं. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में उनके शोज हैं, उसी को लेकर वो वहां गए हुए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि अपील रिजेक्ट होने के बाद वो बयान दर्ज करवाने के लिए भारत वापस आते हैं या नहीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
India’s Got Latent
Courtesy: social media

India’s Got Latent: शो में की गई अपनी अश्लील बातों से विवादों में घिरे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में रणवीर को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है. अब हर हाल में रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना होगा. वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा है. 

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को बड़ा झटका! 

बता दें कि समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से ये अनुरोध किया था कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका बयान दर्ज कर लिया जाए, लेकिन साइबर सेल ने उनकी मांग ठुकरा दी है. महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से अब समय रैना को समन जारी कर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान लेने की उनकी मांग साइबर सेल ने ठुकरा दी, ऐसे में अब उन्हें 18 फरवरी को साइबर डिपार्टमेंट में पेश होना ही होगा. 

समय रैना का कहना है कि इन दिनों वो अमेरिका में हैं. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में उनके शोज हैं, उसी को लेकर वो वहां गए हुए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि अपील रिजेक्ट होने के बाद वो बयान दर्ज करवाने के लिए भारत वापस आते हैं या नहीं. बता दें कि मुंबई के साथ-साथ गुवाहाटी में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज है. 18 फरवरी को ही उन्हें गुवाहाटी पुलिस मुख्यालय में भी बयान देने के लिए बुलाया गया है. 

जानकारी के लिए बताते चलें कि समय रैना के साथ-साथ आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया भी विवादों में चल रहे हैं. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज है और बयान देने के लिए बुलाया गया है. गायब होने की खबरों पर हाल ही में रणवीर ने सामने आकर चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.