करीना कपूर के इस डायलॉग पर महाकुंभ वाली मोनालिसा ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, लोग हुए हैरान, यहां देखें वीडियो
हाल में ही मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग अपने खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो में मोनालिसा ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड स्कर्ट-टॉप में नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा 'जब वी मेट' के एक सीन को रीक्रिएट कर रही हैं.
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ 2025 के मेले में इस बार कई लोग पॉपुलर हो गए. इन्हीं में से एक हैं महाकुंभ की मोनालिसा... जी हां नीली-कजरारी आंखों वाली मोनालिसा महाकुंभ में अपने परिवार के साथ माला बेचने आई थी. यहां उसकी खूबसूरती देख लोगों के बीच वह रातों-रात पॉपुलर हो गई. मोनालिसा सोशल मीडिया सनसनी के बाद अब फिल्मों की ग्लैमरस हसीना बनने जा रही हैं. मोनालिसा की कई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है. जल्द ही वह फिल्म में भी नजर आने वाली है.
करीना कपूर के इस डायलॉग पर महाकुंभ वाली मोनालिसा ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन
मध्य प्रदेश से प्रयागराज माला बेचने आई मोनालिसा भोसले हीरोइन बनने की तैयारी में हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग में हर दिन इजाफा हो रहा है. दरअसल महाकुंभ में मोनालिसा पर निर्देशक सनोज कुमार की नजर पड़ी थी. जिसके बाद वह मोनालिसा को अपने साथ मुंबई ले आए. सनोज हीरोइन बनाने से पहले मोनालिसा को पढ़ा-लिखा भी रहे हैं. इतना ही नहीं मोनालिसा ने जिंदगी में पहली बार फ्लाइट में उड़ान भरी है. अब मोनालिसा का स्टाइल भी बदल गया है. सूट-सलवार पहनने वाली मोनालिसा अब फैंसी कपड़ों में नजर आ रही है.
लोग हुए हैरान
हाल में ही मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग अपने खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो में मोनालिसा ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड स्कर्ट-टॉप में नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा 'जब वी मेट' के एक सीन को रीक्रिएट कर रही हैं. करीना कपूर के इस डायलॉग में में मोनालिसा करते हुए नजर आ रही हैं.
'एक्टिंग सीख के ही मानूंगी'
वीडियो में मोनालिसा कहती हैं, 'पता है क्या लाइफ में मेरी एक भी ट्रेन नहीं छूटी, थैक्यू बाबा जी आपने मेरी ट्रेन छूटने से बचा ली. अब छोड़ो मेरा हाथ, इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं.' इसके कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा, 'मेरी एक्टिंग क्लास महेंद्र लोधी सर के साथ. कोशिश कर रही हूं, एक्टिंग सीख के ही मानूंगी.'
Also Read
- Valentine Day 2025: सलमान खान ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे, सोशल मीडिया पर भाईजान ने दिखाई फैंस को झलक
- Ranveer Allahbadia Controversy: घर पर लगा मिला ताला, फोन किया बंद, लापता हुए रणवीर अल्लाहबादिया? खार पुलिस ने दो बार भेजा समन
- Prateik Babbar Wedding: वैलेंटाइन डे पर प्रिया बनर्जी संग शादी के बंधन में बंधे प्रतीक बब्बर, दुल्हिनया को लिपलॉक करते नजर आए एक्टर