menu-icon
India Daily

समंदर किनारे ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने किया पानी वाला डांस? जानें क्या है सच्चाई

इन दिनों महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के कई डांस वीडियो वायरल हो रहे है. इन वीडियोज में मोनालिसा शॉर्ट ड्रेस में समंदर किनारे बेहतरीन ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है. लेकिन क्या सच में मोनालिसा इतनी बोल्ड हो गई है? चलिए जानते हैं आखिर क्या है सच्चाई

auth-image
Edited By: Antima Pal
Monsalisa AI Dance Viral Video
Courtesy: social media

Monsalisa AI Dance Viral Video: महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा की खूबसूरती के चर्चे खूब हो रहे है. मोनालिसा महाकुंभ में मालाएं बेचने के लिए परिवार के साथ पहुंची थीं. इसके बाद लोगों ने उनकी मालाएं तो खरीदी नहीं लेकिन हर कोई मोनालिसा की सादगी और मासूमियत का दीवाना हो गया. अब उन्हें फिल्म में काम करने का मौका भी मिल गया है. वायरल होने के बाद से ही मोनालिसा की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शॉर्ट ड्रेस में महाकुंभ की वायरल गर्ल का पानी वाला डांस?

इन वीडियोज में मोनालिसा शॉर्ट ड्रेस में काफी बोल्ड नजर आ रही है. मोनालिसा को ऐसे कपड़ों में देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में एकदम मोनालिसा जैसी शक्ल वाली लड़की फिल्मी गाने पर डांस कर रही है. वीडियो में लड़की वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो को मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं लेकिन आपको बता दें कि यह वीडियो में दिखाई दे रही लड़की मोनालिसा नहीं हैं. यह एक डीपफेक वीडियो है, जिसे मोनालिसा के चेहरे का यूज करके बनाया गया है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हुआ है- 'मोनालिसा लुकअलाइक का समुंदर किनारे हॉट डांस! महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल अब नीले समुंदर के किनारे ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में तहलका मचा रही हैं. "पानी वाला डांस" गाने पर उनका एनर्जेटिक डांस देखकर हर कोई दंग रह गया! उनके परफेक्ट मूव्स, एक्सप्रेशन्स और स्टाइलिश लुक ने इस परफॉर्मेंस को और भी खास बना दिया. क्या आप भी उनके डांस मूव्स के फैन बन गए? 'मोनालिसा के नाम पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

बता दें कि महाकुंभ मेले से वायरल हुईं मोनालिसा भोंसले की कई फर्जी व एआई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिसक्लेमर के साथ मोनालिसा के और भी कई एडिटेड वीडियो है, जिनमें कुछ सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हैं.