menu-icon
India Daily

Katrina की सादगी ने लूटा दिल, कुंभ में पहने कुर्तों की कीमत कर देगी हैरान

अपनी सास के साथ प्रयागराज महाकुंभ देखने पहुंची कैटरीना कैफ ने सिंपल कुर्ता सेट में दो खूबसूरत लुक में नजर आई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
katrina kaif mahakumbh 2025 look
Courtesy: ideal

Katrina Kaif Visit In Mahakumbh: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचीं. उन्होंने पवित्र स्नान किया और शाम की आरती में भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने सादगी भरे एथनिक कपड़े में नजर आई. कैटरीना ने गुलाबी और पीले चंदेरी कुर्ते सेट में दो सिंपल एथनिक लुक में नजर आई.

महाकुंभ में कैटरीना कैफ का अनुभव वाकई देखने लायक था. उनके खूबसूरत कुर्ता सेट से इन्सपायर होकर आप भी अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकते है.

लज्जूक के समर 2024 कलेक्शन:

प्रयागराज महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने अपनी सास के साथ परमार्थ त्रिवेणी पुष्प आश्रम की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने लज्जूक के समर 2024 कलेक्शन से गुलाबी रंग का एक सिंपल लेकिन खूबसूरत कुर्ता पहना था. इस कुर्ते में सफेद फूलों की कढ़ाई थी और इसका गला गोल था. हाफ स्लीव्स और ढीले फिट के कारण यह लुक उनपे बहुत कम्फर्टेबल लग रहा था. कुर्ता घुटनों तक था और इसके किनारों पर भी कढ़ाई की गई थी. कैटरीना इस सादे लेकिन सुंदर कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

कैटरीना कैफ ने अपने गुलाबी कुर्ते के साथ मैचिंग गुलाबी पैंट कैर्री किया. उन्होंने अपने कंधों पर एक ट्रांसपेरेंट दुपट्टा भी डाला. कैटरीना ने कोई ज्वेलरी नहीं पहनी, जिससे उनका पहनावा ही सबका ध्यान खींचा, बिना मेकअप के ही उनका नेचुरल लुक ग्लो कर रहा था. लॉन्ग हेयर और ट्रेडिशनल जूती में उनका पूरा लुक देखने लायक था.

कुर्ते की कीमत 39,900 रुपये:

शाम की आरती के लिए कैटरीना कैफ ने पीले रंग का चंदेरी कुर्ता पहना, जिस पर गोल्डन कढ़ाई थी. इस कुर्ते की कीमत 39,900 रुपये थी. इसमें भी गोल गला, आधी बाजू और कम्फर्टेबले फिट था. कैटरीना ने अपने इस सिंपल लुक से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने इस कुर्ते को मैचिंग येलो पैंट के साथ पहना था और सिर को दुपट्टे से ढका था. अपने लुक को मिनिमल लेकिन अट्रैक्टिव बनाए रखते हुए उन्होंने अपने बाल खुले रखे और माथे पर लाल टीका लगाकर अपने लुक को पूरा किया.