India's Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में किए गए अपने अश्लील कमेंट को लेकर विवादों में फंस चुके हैं. इसके बाद से ही रणवीर को लेकर पूरे देश में उबाल है. हाल ही में महाभारत में भीम का दमदार किरदार निभाने वाले और पूर्व WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर रणवीर इल्लाहबादिया की हालिया टिप्पणी पर खुलेआम धमकी दी. वीडियो में एक्टर ने सरकार से पॉडकास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.
सौरव गुर्जर ने रणवीर इलाहाबादिया को दी खुलेआम धमकी
घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सौरव गुर्जर ने टिप्पणी को 'अस्वीकार्य' बताया और कहा, ''उन्होंने शो में जो कुछ भी किया, उसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. अगर हम उसके व्यवहार के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे तो उसके जैसे और भी लोग ऐसी ही बातें कहेंगे.' उनके जैसे लोगों ने सारी हदें पार कर दी हैं.' हमें उनके जैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसी बातें कहकर हमारे समाज और धर्म को खराब कर रहे हैं ताकि अगली पीढ़ी को बचाया जा सके.”
😡😡😡 रणवीर इलाहाबादिया@BeerBicepsGuy
इसके ख़िलाफ़ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी। @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @DGPMaharashtra @CPMumbaiPolice @AmitShah @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/X8k6WE4GTi
— Saurav Gurjar (@Thesauravgurjar) February 11, 2025
उन्होंने कहा, "जिस तरह की बातें उन्होंने कही हैं, मैं सरकार से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं. मैं अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. अगर मैं उनसे कहीं मिलता हूं, तो उन्होंने शो में जो कहा, उसके लिए उन्हें मुझसे कोई नहीं बचा सकता."
वायरल हुआ वीडियो
पूर्व WWE रेसलर के वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट आए, जिन्होंने रणवीर की भी आलोचना की. रणवीर, जिन्हें कई लोग उनके यूट्यूब चैनल बीयरबाइसेप्स के नाम से जानते हैं, समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट में कंटेंट क्रिएटर्स आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा उर्फ द रिबेल किड के साथ एक पैनलिस्ट के रूप में दिखाई दिए.