menu-icon
India Daily

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले रिलीज होगा अक्षय कुमार का भक्तिमय गाना ‘महाकाल चलो’, सामने आई झलक

हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार शिव की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि, ॐ नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें कल यानी की 18 फरवरी को.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahashivratri 2025
Courtesy: social media

Mahashivratri 2025: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार हमेशा अपने किरदार से फैंस के दिलों में छाप छोड़ देते हैं. अक्षय कई फिल्मों में भगवान का किरदार भी निभा चुके हैं. अब एक बार फिर अक्षय कुमार भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार शिव की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.

महाशिवरात्रि से पहले रिलीज होगा भक्तिमय गाना ‘महाकाल चलो’

पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि, ॐ नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें कल यानी की 18 फरवरी को. महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, 'महाकाल चलो' कल रिलीज हो रहा है. इस पोस्ट को देखने के बाद एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें महादेव को समर्पित इस गाने को अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो ने गाया है. वहीं, इस गाने का म्यूजिक विक्रम मोंट्रोज ने दिया है. 

शिव की भक्ति में डूबे नजर आए अक्षय कुमार

'महाकाल चलो' के बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं. वहीं गाने का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है. बता दें कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ऐसे में शिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर इस गाने को रिलीज किया जा रहा है. माना जा रहा है कि दर्शकों को अक्षय कुमार का ये गाना काफी ज्यादा पसंद आने वाला है. भोले बाबा के इस भक्तिमय गाने 'महाकाल चलो' को सुनने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. 

'स्काई फोर्स' में नजर आए थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है.  अपकमिंग वर्क की बारे में बताए तो एक्टर साउथ की फिल्म 'कन्नप्पा', 'जॉली एलएलबी 3', 'भूत बंगला', 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाले हैं.