महाकुंभ की वायरल सेंसेशन मोनालिसा ने बताई निर्देशक सनोज मिश्रा की सच्चाई, कहा- 'वह मेरे साथ...'
13 फरवरी को मोनालिसा अपनी जिंदगी की पहली फ्लाइट में सवार हुईं. वह फिल्म के डायरेक्टर सनोज के साथ इंदौर से बेंगलुरु जा रही थीं. मोनालिसा को केरल में उनके पहले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी उपस्थिति के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज की थी. हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान रातोंरात सनसनी बन गईं मोनालिसा ने निर्देशक सनोज मिश्रा के बारे में अपने दिल की बात कही है.
Maha Kumbh Viral Sensation Monalisa: महाकुंभ 2025 की वायरल गर्ल मोनालिसा अपने आकर्षक लुक के कारण सुर्खियां बटोरने के बाद रातों-रात प्रयागराज में सनसनी बन गईं. उनके लुक का ऐसा असर था कि उन्हें जल्द ही डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने एक फिल्म ऑफर कर दी.
मोनालिसा ने बताई निर्देशक सनोज मिश्रा की सच्चाई
वहीं वसीम रिजवी ने हाल ही में आरोप लगाते हुए कहा कि सनोज मिश्रा के पास किसी फिल्म को चलाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं और वह मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि अगर मोनालिसा के परिवार को सनोज के बारे में सच्चाई पता होती तो वे कभी भी अपनी बेटी को उसके साथ नहीं जाने देते.
वीडियो में मोनालिसा के चाचा और परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए. उन्होंने यह भी कहा कि रिजवी द्वारा मिश्रा पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. उसके चाचा ने कहा कि जिन दावों पर कई लोग विश्वास कर रहे हैं, वे सच नहीं हैं.
Also Read
- Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस फेम इस एक्टर ने कर दिया रिप्लेस? अब शो में नजर आएंगे ये सेलेब्स
- रोड़ पर प्याज बेचने को मजबूर हुआ ये पॉपुलर कॉमेडियन, तस्वीरें हुई वायरल
- Dhanashree-Yuzvendra Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रास्ते हुए अलग, बांद्रा के फैमिली कोर्ट में दोनों के तलाक पर लगी मुहर