menu-icon
India Daily

Monalisa Director Arrested: रेपिस्ट निकले महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को हीरोइन बनाने वाले डॉयेरक्टर सनोज मिश्रा! जानें किसकी शिकायत पर हुए अरेस्ट?

फिल्म मेकर सनोज मिश्रा को सोमवार को दिल्ली में रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन पर एक छोटे शहर की लड़की को हीरोइन बनाने के बहाने कई बार उसका यौन शोषण करने का आरोप है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Monalisa Director Arrested
Courtesy: Social Media

Monalisa Director Arrested: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने के बाद चर्चा में आए फिल्म मेकर सनोज मिश्रा को सोमवार को दिल्ली में रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन पर एक छोटे शहर की लड़की को हीरोइन बनाने के बहाने कई बार उसका यौन शोषण करने का आरोप है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मिश्रा से 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए मिली थी और उस समय वह झांसी में रहती थी. दोनों के बीच कई बार बात हुई और 17 जून, 2021 को मिश्रा ने उसे फोन करके बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर है. हालांकि, पीड़िता ने उससे मिलने से इनकार कर दिया, लेकिन मिश्रा ने धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो वह आत्महत्या कर लेगा.

रेप और वीडियो लीक करने का आरोप

उसकी धमकियों से डरकर पीड़िता अगले दिन उससे मिलने के लिए राजी हो गई और 18 जून को मिश्रा उसे एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां उसने उसे नशीली चीज देकर उसके साथ बलात्कार किया. अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मिश्रा ने उसके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए और विरोध करने पर उन्हें वायरल करने की धमकी दी. बाद में, कई मौकों पर मिश्रा ने पीड़िता से मुलाकात की और शादी के बहाने और फिल्मों में अच्छे रोल देने का वादा करके उसका यौन शोषण किया.  

सनोज मिश्रा के बारे में 

बता दें की मिश्रा ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने मोनालिसा को एक फिल्म की पेशकश की, जिसने महाकुंभ मेले 2025 के दौरान अपनी खूबसूरती से इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. जब वह महाकुंभ में माला बेच रही थी, तो लोगों ने उसकी तस्वीरें और वीडियो कैद कर लिए और कुछ ही समय में, उसे एक अलौकिक सुंदरता के रूप में करार दिया गया. फिर खबरें सामने आईं कि मोनालिसा को एक फिल्म मिल गई है, और कुछ दिनों बाद मिश्रा ने घोषणा की कि वह उन्हें अपनी अगली फिल्म, द डायरी ऑफ़ मणिपुर में कास्ट करने के लिए तैयार हैं. खबरों की मानें तो मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग भी सिखा रहे थे.

मिश्रा के नाम कई फिल्में हैं जिनमें गांधीगिरी, राम की जन्मभूमि, लफंगे नवाब, धर्म के सौदागर, काशी टू कश्मीर और कई हिट फिल्में शामिल हैं.