Maha Kumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में अपनी खूबसूरती के चलते पॉपुलर हुई मोनालिसा अब जल्द ही अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ है, जिसका निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए मोनालिसा ने लाखों में फीस चार्ज की हैं. अब इस फिल्म से मोनालिसा की किस्मत चमक गई है. जानकारी के अनुसार, मोनालिसा को उनकी डेब्यू फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए 21 लाख रूपए फीस दी गई है.
डेब्यू फिल्म से लखपति बनीं महाकुंभ की वायरल गर्ल
हाल ही में एचटी सिटी से बात करते हुए मोनालिसा ने कहा कि, 'सच बोले तो मेरे दिमाग में था कि मैं कब हीरोइन बनूंगी? मुझे हमेशा से बहुत शौक है एक्टिंग का, डांस का.' इसके बाद जब इंदौर की लड़की से पूछा गया कि उसका पसंदीदा अभिनेता कौन हैं तो वह मासूमियत से जवाब देती है, "मुझे तो माँ-बाप ही पसंद है!" लेकिन मुझे सोनाक्षी सिन्हा पसंद है और हीरो में सलमान खान!"
महाकुंभ में अपनी खूबसूरती के चलते उन्हें उनकी पहली फिल्म पाने में मदद की, लेकिन प्रसिद्धि मोनालिसा के लिए कुछ परेशानी भी लेकर आई. यह याद करते हुए कि कैसे लोग उनके साथ सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए उमड़ पड़ते थे, वह कहती हैं, “बहुत सारे लोगों ने परेशान किया. मेरे को था कि मैं कोई हीरोइन हूं? सब झूठ बोल रहे हैं. किसी ने कुछ दिया. अगर कार मिल जाती तो कार में घूम रही होती. किसी ने मेरी (इंस्टाग्राम) आईडी भी हैक कर ली. कहा कि उसको ग्रो करेंगे और मेरा पासवर्ड ले गए। अब उसे कोई और चला रहा है. बहुत सारी आईडी बन गई मेरे नाम की, सब गलत हैं.”
वह आगे कहती हैं, “वहां से आकार लोगों से छुप-छुपा कर रह रहे हैं और किस्मत की बात देखिए सनोज सर मुझे ढूंढते हुए मेरे घर तक आ गए अब मैं एक्टिंग करने और सीखने के लिए तैयार हूं. ' जैसे ही वह अपने जीवन में इस नए अध्याय की शुरुआत करती है, मोनालिसा कहती है, “पढ़ाई-लिखाई नहीं की, बस साइन कर लेते हैं. सर (सनोज) की फिल्म साइन कर ली है...माला-रुद्राक्ष वहीं (महाकुंभ) छोर कर आ गई मैं, बहुत नुकसान हो गया हमारा.'' बता दें कि मोनालिसा के दो भाई और एक छोटी बहन है.