Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स और भोजपुरी के सितारे भी संगम में डूबकी लगाने पहुंच रहे हैं. अभी तक कई सेलेब्स प्रयागराज में शिरकत कर चुके हैं. अब हाल ही में भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. सोशल मीडिया पर एक्टर की वीडियो काफी वायरल हो रही है.
भोजपुरी एक्टर निरहुआ ने लगाई संगम में डुबकी
निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर संगम में डुबकी लगाते हुए वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर ने पीले रंग की धोती और गले में गमछा भी पहना हुआ है. दिनेश लाल यादव हाथ जोड़कर डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रहे है. एक्टर की इस वीडियो पर अब उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी महाकुंभ से फोटोज शेयर की है, जिसमें वो साड़ी में संगम में डूबकी लगा रही हैं.
पीली धोती और गमछा पहने शेयर की वीडियो
इसी के साथ निरहुआ ने प्रयागराज से एक और वीडियो शेयर की है. जिसमें वह कुर्सी पर बैठकर चाय पीते हुए सर्दी की धूप का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में एक्टर ने सिंगर कैलाश खेर का गाने ‘चलो कुंभ चलें’ लगाया है. निरहुआ का ये वीडियो भी उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा , ‘चलो कुंभ चलो..तीर्थराज प्रयागराज.’
अबतक संगम में स्नान करने ये स्टार्स पहुंचे
बता दें कि दिनेश लाल यादव से पहले संगम में स्नान करने राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ और सुनील ग्रोवर, गुरु रंधावा, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी और ईशा गुप्ता भी पहुंचे हैं. वहीं अब निरहुआ भी महाकुंभ में स्नान करते दिखाई दिए. दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. जो अभी तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.