लगता है एलन मस्क की जिंदगी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है! सूत्रों से खबर मिली है कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड, एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि उसने मस्क के 12वें बच्चे को जन्म दिया है. और तो और अब वो बच्चे की कस्टडी भी चाहती है. लेकिन ये कहानी यहीं नहीं रुकती. ड्रामा तब और बढ़ गया जब कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में एशले के पुराने मैसेज सामने आए, जिसमें वो मस्क को 'फंसाने' की बात कर रही थी. मतलब, मामला पूरा फिल्मी है. अब मस्क ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ये सब झूठ है और एशले उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
तो क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि मस्क ने उसे बच्चे को सीक्रेट रखने के लिए कहा था. लेकिन अब वो बच्चे की पूरी कस्टडी चाहती है, इसलिए उसने ये सब बातें दुनिया के सामने ला दी हैं. वहीं, मस्क का कहना है कि एशले सिर्फ पब्लिसिटी और पैसों के लिए ये सब कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि एशले के मैसेजेस से साफ पता चलता है कि वो उन्हें फंसाने की प्लानिंग कर रही थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है. क्या एशले को बच्चे की कस्टडी मिलेगी? या फिर मस्क ये साबित करने में कामयाब होंगे कि वो निर्दोष हैं?
I agree with @LauraLoomer.
— Isabella Moody (@IsabellaIsMoody) February 22, 2025
I wasn’t going to post these, but now that @stclairashley has leaked her private signal messages with @elonmusk after lying and saying she “wanted privacy”, here’s more evidence Ashely planned to baby trap Elon.
She sent me these text messages in May… https://t.co/rfRoXvvNmD pic.twitter.com/GuljKWdy0r
वैसे, इस पूरे ड्रामे में एक बात तो साफ है कि एलन मस्क की जिंदगी वाकई में बहुत दिलचस्प है.