menu-icon
India Daily

क्या एश्ले ने एलन मस्क को फंसाने की रची साजिश? लीक चैट में दावा

एक MAGA प्रभावशाली व्यक्ति ने हाल ही में कुछ ऐसे संदेश साझा किए हैं जिनसे पता चलता है कि वह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लुभाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी योजना क्या है और मस्क ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है. यह खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ लोग इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं. फिलहाल, हमें यह जानने के लिए इंतजार करना होगा कि इस कहानी में आगे क्या होता है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
ashley st.clair amd elon musk
Courtesy: ideal

लगता है एलन मस्क की जिंदगी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है! सूत्रों से खबर मिली है कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड, एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि उसने मस्क के 12वें बच्चे को जन्म दिया है. और तो और अब वो बच्चे की कस्टडी भी चाहती है. लेकिन ये कहानी यहीं नहीं रुकती. ड्रामा तब और बढ़ गया जब कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में एशले के पुराने मैसेज सामने आए, जिसमें वो मस्क को 'फंसाने' की बात कर रही थी.  मतलब, मामला पूरा फिल्मी है. अब मस्क ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ये सब झूठ है और एशले उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

तो क्या है ये पूरा मामला?

दरअसल, एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि मस्क ने उसे बच्चे को सीक्रेट रखने के लिए कहा था.  लेकिन अब वो बच्चे की पूरी कस्टडी चाहती है, इसलिए उसने ये सब बातें दुनिया के सामने ला दी हैं. वहीं, मस्क का कहना है कि एशले सिर्फ पब्लिसिटी और पैसों के लिए ये सब कर रही है.  उन्होंने ये भी कहा कि एशले के मैसेजेस से साफ पता चलता है कि वो उन्हें फंसाने की प्लानिंग कर रही थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है. क्या एशले को बच्चे की कस्टडी मिलेगी? या फिर मस्क ये साबित करने में कामयाब होंगे कि वो निर्दोष हैं?

वैसे, इस पूरे ड्रामे में एक बात तो साफ है कि एलन मस्क की जिंदगी वाकई में बहुत दिलचस्प है.