Madhuri Dixit Underworld Fan: बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का सालों से दबदबा रहा है. एक समय था जब फिल्मी सितारे अंडरवर्ल्ड के इशारों पर नाचा करते थे. इतना ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री में काम भी अंडरवर्ल्ड डॉन की सिफारिश पर मिलता था. इस दौर में फिल्मी गलियारों में एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी जो कभी अंडरवर्ल्ड के नापाक इरादों के आगे नहीं झुकी. वह कोई और नहीं बल्कि सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित थीं. लेखक और वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र दीक्षित ने अपने हालिया पॉडकास्ट में कई बड़े खुलासे किए हैं. जिसे पढ़कर हर किसी के होश उड़ जाएंगे
बताते हुए उन्होंने कहा कि उस समय माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन बन चुकी थीं. उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी और वह एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम कर रही थीं. उस समय अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस इब्राहिम की नजर एक्ट्रेस पर पड़ी. यह डॉन अपनी अय्याशी के लिए बॉलीवुड की हीरोइनों का फायदा उठाता था.
अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस इब्राहिम की पार्टी में कई फिल्मी सितारे परफॉर्म करने आते थे. वह उन्हें महंगे तोहफे भी देता था. इस तरह से वह माधुरी दीक्षित का पीछा करने लगा और उन पर दुबई आने का दबाव बनाने लगा. कई बार बुलाने के बाद भी एक्ट्रेस उससे नहीं डरी और मना कर दिया. अनीस को माधुरी की यह हरकत पसंद नहीं आई, उसने इस बात को ईगो में ले लिया और एक्ट्रेस को जान से मारने की योजना बनाई.
हाल ही में एक पॉडकास्ट में जितेंद्र दीक्षित ने पुलिस अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी से बातचीत के अंश पेश किए और बताया कि कैसे अंडरवर्ल्ड डॉन का साया बॉलीवुड पर मंडरा रहा था, जिसकी वजह से माधुरी दीक्षित की जिंदगी भी खौफ में गुजर रही थी.
दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम कई ड्रग कार्टेल चलाता था. अनीस इब्राहिम गलत इरादे से माधुरी दीक्षित पर दुबई आने का दबाव बना रहा था. वह कई दूसरी हीरोइनों को भी बुलाता था, उन्हें गिफ्ट देता था और जो चाहता था वो करता था. उसकी नजर माधुरी दीक्षित पर भी थी. उन्होंने जाने से इनकार कर दिया और डॉन की शर्त के आगे झुकी नहीं.
इससे अनीस इब्राहिम भड़क गया और उसने तय कर लिया कि माधुरी की हत्या कर दी जाएगी. यह सूचना क्राइम ब्रांच तक पहुंची और क्राइम ब्रांच ने सुरक्षा मुहैया कराई और निगरानी करती रही. फिर माधुरी दीक्षित भी कुछ सालों के लिए देश से बाहर चली गईं. यह एक बड़ा खतरा था, लेकिन माधुरी ने खुद को इससे बचा लिया और डॉन से मिलने नहीं गईं.