menu-icon
India Daily

इस फिल्म में एक्टर संग छेड़छाड़ का सीन सुनते ही घबरा गई थीं माधुरी दीक्षित, सेट पर रो-रोकर हुआ था बुरा हाल

रंजीत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर विलेन रहे हैं. कई सितारों के साथ काम कर चुके रंजीत की एक फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में माधुरी दीक्षित के साथ एक सीन शूट किया गया था, लेकिन माधुरी रोने लगी थीं. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
ranjeet madhuri dixit molestation case
Courtesy: social media

Ranjeet Madhuri Dixit Molestation Case: रंजीत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर विलेन रहे हैं. कई सितारों के साथ काम कर चुके रंजीत की एक फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में माधुरी दीक्षित के साथ एक सीन शूट किया गया था, लेकिन माधुरी रोने लगी थीं. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है.

एक्टर संग छेड़छाड़ का सीन सुनते ही घबरा गई थीं माधुरी दीक्षित

रंजीत सालों से सबसे खलनायकों में से एक की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाते है. उन्होंने अब तक बॉलीवुड में 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. दिग्गज अभिनेता अपनी एंटी-हीरो भूमिकाओं के लिए बहुत लोकप्रिय हैं. अपने शानदार करियर में उन्होंने कई मशहूर हस्तियों के साथ काम किया, जिनमें प्रेम प्रतिज्ञा में माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं, जहां उन्हें उनके साथ छेड़छाड़ का सीन करना था, जो उस समय फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं. जब अभिनेत्री को रंजीत के साथ दृश्य के बारे में बताया गया तो वह डर गई और बहुत रोने लगी.

एक्ट्रेस का सेट पर रो-रोकर हुआ था बुरा हाल 

हाल ही में रंजीत ने इस घटना को याद करते हुए कहा, "प्रेम प्रतिज्ञा फ़िल्म का नाम था, उस समय माधुरी नई थीं. मेरी छवि हत्यारा, क्रूर खलनायक के रूप में बनाई गई थी. लड़कियां और लड़के मुझसे डरते थे. माधुरी ने मेरे बारे में सुना था और वह घबरा गई थी. हमारे साथ एक छेड़छाड़ वाला सीन था. वीरू देवगन हमारे फाइट मास्टर थे. सीन यह था कि मुझे एक ठेले पर उसके साथ छेड़छाड़ करनी थी. मैं अपनी दूसरी शूटिंग के लिए जल्दी में था और सेट पर उसकी स्थिति के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी. मुझे माधुरी के बारे में बाद में पता चला."

सीन कट होने के बाद लोगों ने बजाई तालियां

उन्होंने आगे बताया "मुझे लगा कि वह रो रही है. फिर उन्होंने एक्ट्रेस से कहा, 'मैं एक अच्छा इंसान हूं'. आखिरकार वह शॉट देने के लिए तैयार हो गई. अब जब हम शॉट दे रहे थे, तो मैं अपने साथी कलाकारों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करता था. सीन कट होने के बाद लोगों ने तालियां बजाईं.