menu-icon
India Daily

प्रियंका चोपड़ा ने फैशन फिल्म के लिए घटाई थी अपनी फीस, नहीं बनना चाहती थीं बोझ, मधुर भंडारकर ने किया बड़ा खुलासा

Madhur Bhandarkar: हाल ही में मधुर भंडारकर एक इंटरव्यू में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनकी फिल्म में काम करने तब्बू और प्रियंका चोपड़ा जैसे एक्ट्रेस ने अपनी फीस कम करवा दी थी क्योंकि वे ज्यादा फीस लेकर फिल्म पर बोझ नहीं बनना चाहती थीं. इसके अलावा डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म फैशन का सीक्वल बनाने की तैयारी को लेकर की भी बात की थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Madhur Bhandarkar
Courtesy: Pinterest

Madhur Bhandarkar: मधुर भंडारकर अपनी पॉपुलर फिल्म फैशन, पेज 3 और कॉरपोरेट जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वह पॉपुलर डॉयरेक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने उनकी फिल्म में काम करने तब्बू और प्रियंका चोपड़ा जैसे एक्ट्रेस ने अपनी फीस कम करवा दी थी. दरअसल, कुछ दिन पहले मधुर भंडारकर एक इंटरव्यू में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने खुलासा कि कई एक्ट्रेस ने अपनी फीस कम कर दी थी ताकि फिल्म पर ज्यादा बोज न बनें. 

मधुर भंडारकर ने इंटरव्यू देते हुए कहा, "चांदनी बार की फिल्म के लिए हमारे पास सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये का बजट था. तब्बू ने बॉम्बे या दिल्ली क्षेत्र के खिलाफ पैसे लिए और कोई फीस नहीं ली." उन्होंने बताया कि रवीना टंडन, बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के अलावा कई एक्ट्रेस ने भी ऐसा किया है. इन एक्ट्रेस ने सत्ता, कॉर्पोरेट, फैशन और हीरोइन जैसी फिल्मों के लिए अपनी फीस कम कर दी थी क्योंकि उन्होंने पता था कि ये फिल्म उनके कंधों पर टिकी हुई है. 

फीस का नहीं डालना चाहती बोझ

मधुर भंडारकर ने इस टॉपिक पर आगे बात करते हुए कहा कि ये सभी एक्ट्रेस अपने फीस से ज्यादा creativity पर ज्यादा ध्यान रख रही थीं. उन्होंने कहा, "वे ये फिल्म बनाने के लिए एक्साइटेड थे और अपनी फीस का बोझ नहीं डालना चाहती थी. "

फैशन का सीक्वल

इंटरव्यू देते वक्त मधुर भंडारकर ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म फैशन का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं और अभी तक फैसला नहीं किया है कि वह फिल्म बनाएंगे या ओटीटी सीरीज. वह आगे कहते कि उनके पास बहुत कंटेंट हैं जिससे 2-3 सीजन तक बना सकते हैं. बता दें,  मधुर भंडारकर को ट्रैफिक सिग्नल, पेज 3, चांदनी बार जैसी फिल्मों के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है