menu-icon
India Daily

Madhubala Birth Anniversary: ताउम्र सच्चे प्यार को तरसी ये खूबसूरत हिरोइन, लीड हीरो को छोड़ 'विलेन' पर हार बैठी थी दिल

मधुबाला का जीवन एक शाही कथानक की तरह था, जिसमें प्यार, दर्द और आशीर्वाद दोनों ही थे. वह न केवल अपनी फिल्मों और खूबसूरती के लिए याद की जाएंगी, बल्कि उनके जीवन की रोमांटिक कहानियां और संघर्ष भी उन्हें अमर बनाए रखेंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Madhubala Birth Anniversary
Courtesy: Social Media

Madhubala Birth Anniversary: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे रहे हैं, जिनकी खूबसूरती और अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लेकिन उन में से एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना था, और जिनका नाम लिया जाता है तो सिर्फ एक ही चेहरा याद आता है – मधुबाला. उनकी मोहक मुस्कान, बेहतरीन अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अमिट छाप छोड़ी.

मधुबाला, जिनकी खूबसूरती को देखकर हर कोई हैरान रह जाता था, वह न केवल अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती थीं, बल्कि उनकी व्यक्तिगत जिन्दगी भी अक्सर चर्चा का विषय रही. उनका फिल्मी करियर उतना ही आकर्षक था जितना उनका व्यक्तिगत जीवन.

प्रेमनाथ को दिल दे बैठी थीं मधुबाला

मधुबाला का नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार से जुड़ा हुआ था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप कुमार से पहले वह एक विलेन को दिल दे बैठी थीं? जी हां, वह विलेन कोई और नहीं बल्कि प्रेमनाथ थे. एक्ट्रेस की बहन मधुर भूषण ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि 1951 में फिल्म 'बादल' के दौरान मधुबाला और प्रेमनाथ के बीच एक प्रेम कहानी शुरू हुई थी.

प्रेमनाथ तब फिल्मों में विलेन के रोल करते थे, और इसी दौरान एक दिन शूटिंग के दौरान मधुबाला ने उन्हें प्रपोज कर दिया. वह प्रेमनाथ को मेकअप रूम में जाकर लव लेटर और गुलाब का फूल देती हैं. प्रेमनाथ को यह सब देखकर हैरानी हुई, लेकिन उन्होंने खुशी-खुशी यह प्रपोजल स्वीकार कर लिया.

मधुबाला और प्रेमनाथ का रिश्ता

प्रेमनाथ ने इस रिश्ते की शुरुआत में मधुबाला का पूरा ख्याल रखा. वह उन्हें समय पर उठाते थे और उनका ध्यान रखते थे, जैसे कोई अच्छा दोस्त या प्रेमी करता है. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया, क्योंकि मधुबाला का दिल दिलीप कुमार की ओर खिंचने लगा था. मधुबाला ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम किया, जिनमें दिलीप कुमार, किशोर कुमार, शम्मी कपूर और राज कपूर शामिल थे. उनका हर सीन पर्दे पर आते ही दर्शकों से तालियों की गड़गड़ाहट प्राप्त करता था. उनकी खूबसूरती का असर इस कदर था कि उनके साथ काम करने वाले भी उनके मोह में बंध जाते थे.

शम्मी कपूर, जो उस समय के बड़े स्टार थे, ने एक इंटरव्यू में मधुबाला की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी खूबसूरती देखकर वह भी हैरान हो गए थे. उन्होंने बताया कि फिल्म 'रेल का डिब्बा' (1953) के दौरान मधुबाला से मिलने पर वह इतने प्रभावित हुए थे कि वह अपने डायलॉग भूल गए थे.

मधुबाला का प्यार और दर्द

मधुबाला के जीवन में एक दुखद पहलू था. उनकी उम्र महज 36 साल थी, लेकिन इस छोटी सी जिंदगी में वह जो दर्द झेल रही थीं, उसका कोई ठिकाना नहीं था. उनका दिल जन्म से एक छेद के साथ था, जिससे वह हमेशा पीड़ित रहीं. हालांकि, इस दर्द को उन्होंने कभी अपने चेहरे पर नहीं आने दिया और हमेशा मुस्कराती रहीं.

मधुबाला का असल सच्चा प्यार दिलीप कुमार से जुड़ा हुआ था. उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कहानियों में से एक मानी जाती है, लेकिन इस रिश्ते में भी उथल-पुथल रही. एक तरफ जहां दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच गहरी भावनाएं थीं, वहीं दूसरी ओर यह रिश्ता अंततः टूट गया.