menu-icon
India Daily

मेड इन हेवन एक्टर Arjun Mathur ने गर्लफ्रेंड Tiya Tejpal से रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर

Arjun Mathur: अमेजम प्राइम के पॉपुलर शो 'मेड इन हेवन' में आखिरी बार नजर आए अर्जुन माथुर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टिया तेजपाल से चोरी छिपे शादी कर ली है. हालांकि ज्यादा देर तक एक्टर अपनी शादी की इस खबर को छिपा नहीं पाए और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबरें जंगल में आग की तरह फैल गई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Arjun Mathur Wedding
Courtesy: Social Media

Arjun Mathur Wedding: अमेजम प्राइम के पॉपुलर शो 'मेड इन हेवन' एक्टर अर्जुन माथुर ने अपने प्यार टिया तेजपाल से शादी कर ली है. अपनी गर्लफ्रेंड से चोरी छिपे शादी करने वाले एक्टर ने अभी तक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें या किसी तरह की कोई अपडेट साझा नहीं की हैं. हालाँकि, रेडिट पर उनकी शादी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में, जहाँ टिया को एक साधारण पीले और नारंगी रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है, वहीं अर्जुन लाल रंग के कुर्ते पायजामा में दिखाई दे रहे है. जोड़े को गले में माला पहने देखा जा सकता है और वे एक-दूसरे को देखते हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कौन है टिया तेजपाल?

टिया तेजपाल एक जानी मानी प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं और उन्होंने लाइफ ऑफ पाई, रमन राघव और कई हिट फिल्मों में काम किया है. दूसरी ओर, अर्जुन, जिन्होंने ज़ोया अख्तर की मेड इन हेवन में एक समलैंगिक लड़के करण मेहरा का किरदार निभाया था, ने इसके लिए काफी तारीफें बटोरी था. एक्टर ने 2020 में टिया के साथ रिश्ते में होने की पुष्टि की और तब से यह जोड़ी मज़बूती से एक साथ आगे कदम बढ़ा रहा है.

Arjun Mathur from Made in heaven got Married today
byu/Dramatic-Bluejay-926 inBollyBlindsNGossip

अर्जुन, जिन्होंने पहले साल 2010 में सिमरित मल्ही से शादी की थी, ने शादी के दो साल बाद तलाक ले लिया था. जिसके बाद, एक्टर ने एक दशक बाद टिया तेजपाल के साथ रिश्ते में होने की पुष्टि की. 

अर्जुन माथुर की शादी की तस्वीर

तस्वीर में अर्जुन और टिया पवित्र अग्नि के बगल में मंडप में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को गुरुवार शाम को Reddit पर साझा किया गया था, जिसपर कैप्शन लिखा था, 'मेड इन हेवन के अर्जुन माथुर ने आज शादी कर ली'.

जैसे ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, फैंस ने सादगीपूर्ण शादी समारोह की तारीफ करनी शुरू कर दी. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सुंदर तस्वीर! वह जानता है कि शो में शादियों की योजना बनाने के बाद सुंदरता सादगी में निहित है.' दूसरे ने लिखा, 'ओह, उसके लिए बहुत खुशी है. वह MIH में बहुत अच्छा है. जिस तरह से वह भाव व्यक्त करता है, उसमें बहुत अधिक भेद्यता है.'