menu-icon
India Daily

Viajy Varma: विजय वर्मा को तमन्ना संग डेट पर जाने में लगे 20-25 दिन, अफेयर को लेकर एक्टर ने खोला राज

Viajy Varma: विजय वर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी और तमन्ना की मुलाकात कैसे हुई, तो चलिए जानते हैं कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
vijay

नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का प्यार अब किसी से कहां छिपा है. दोनों ने अब अपने प्यार को दुनिया के सामने भी स्वीकार लिया है. दोनों की जोड़ी फैंस को भी काफी ज्यादा पसंद है. अब ऐसे में फैंस भी दोनों की लव स्टोरी में काफी इंट्रेस्ट लेते हैं और ये जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों का प्यार कब से परवान चढ़ना शुरू हुआ.

अब खुद विजय वर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी और तमन्ना की मुलाकात कैसे हुई, तो चलिए जानते हैं कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई. विजय वर्मा ने बताया है कि उन्होंने तमन्ना भाटिया को 'लस्ट स्टोरीज 2' के बाद डेट करना शुरू किया था. वो लोग लगभग 20-25 दिन बाद एक दूसरे संग डेट पर गए थे.

कब शुरू हुई तमन्ना और विजय की लव स्टोरी

विजय बोले, 'लस्ट स्टोरीज 2' तो हमारे लिए सिर्फ एक क्यूपिड की तरह रही, लेकिन असल जिंदगी की प्रेम कहानी बाद में शुरू हुई. हम 'लस्ट स्टोरीज 2' के बाद एक रैप पार्टी करने की प्लानिंग कर रहे थे, उस पार्टी में सिर्फ चार लोग आए, और उस दिन मुझे महसूस हुआ. कि मैं उसके साथ और समय बिताना चाहता हूं. मैंने तमन्ना से कहा कि मैं तुम्हारे साथ और हैंगआउट करना चाहता हूं.'

हालांकि, आपको बता दें कि इनके लव की चर्चा तब से शुरू हुई जब दोनों को गोवा की एक पार्टी में किस करते हुए देखा गया. इसके बाद से इनके इश्क की चर्चा हर जगह होने लगी. दोनों को 'लस्ट स्टोरीज 2' में देखा गया जिसमें दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी. 'लस्ट स्टोरीज 2' में तमन्ना और विजय ने कई इंटिमेट सीन भी दिए. इस सीरीज के बाद ही दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी.