menu-icon
India Daily

'झूठ, लालच और...' चहल-धनश्री के तलाक के बीच RJ महवाश का पोस्ट हुआ VIRAL, आखिर क्या है कनेक्शन?

Dhanashree-Yuzvendra Divorce: हाल ही में कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि धनश्री ने गुजारा भत्ते के तौर पर 60 करोड़ रुपये मांगे, हालांकि उनके परिवार ने इन अटकलों को तुरंत खारिज कर दिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Dhanashree-Yuzvendra Divorce
Courtesy: Social Media

Dhanashree-Yuzvendra Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों के बीच आरजे महवश की इंस्टाग्राम पोस्ट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने सफेद टी-शर्ट ड्रेस में कुछ तस्वीरें साझा कीं, लेकिन असली चर्चा उनके रहस्यमयी कैप्शन को लेकर हुई. उन्होंने लिखा, ''झूठ, लालच और फरेब से परे हैं.. खुदा का शुक्र, इने आज भी खड़े हैं...'' इस पोस्ट को चहल ने तुरंत लाइक कर दिया, जिससे अटकलें तेज हो गईं.

बता दें कि महवश की पोस्ट पर चहल की त्वरित प्रतिक्रिया ने फैंस को चर्चा का नया विषय दे दिया. एक यूजर ने लिखा, ''चहल भाई ने 10 सेकंड में लाइक किया!'' जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, ''अब आईपीएल में चहल की वापसी देखो.''

गुजारा भत्ते की अफवाहों का खंडन

इससे पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग की है, जिसे उनके परिवार ने तुरंत खारिज कर दिया. उनके बयान में कहा गया, "ऐसी कोई मांग कभी नहीं की गई. यह अफवाहें निराधार हैं और इससे केवल गलत जानकारी फैलती है."

20 मार्च को तलाक की अंतिम सुनवाई

बताते चले कि चहल और धनश्री, जिन्होंने 2020 में शादी की थी, अब करीब एक साल से अलग रह रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 मार्च को उनके तलाक को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.