menu-icon
India Daily

जेल में बैठकर ही आतंक मचा रहा लॉरेंस बिश्नोई, अब इस सिंगर को दी जान से मारने की धमकी

पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े लोगों से जान से मारने की धमकी मिली है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
जेल में बैठकर ही आतंक मचा रहा लॉरेंस बिश्नोई, अब इस सिंगर को दी जान से मारने की धमकी

Lawrence Bishnoi: पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े लोगों से जान से मारने की धमकी मिली है.

बता दें कि जैस्मीन अमेरिका में रहती हैं और वह 7 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने के लिए आई थीं. जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचीं उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने लगे.

पुलिस ने बाताया कि जैस्मीन से कहा गया कि दिल्ली में परफॉर्म के दौरान उन पर कथित तौर पर हमला किया जाएगा.

धमकी मिलने के बाद  दिल्ली के जिस 5 स्टार होटल में वो ठहरी हुई हैं, उसकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा घेरा भी मुहैया कराया गया है.

जेल में बैठकर ही आतंक मचा रहा है लॉरेंस


बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में अहमदाबाद की जेल में बंद है. उस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है.

जैस्मीन ने कई बॉलीवुड गानों को दी आवाज


जैस्मीन सैंडलस ने सलमान खान की फिल्म किक के 'यार ना मिले', फिल्म स्ट्रीट डांस 3डी के इलीगल वेपन 2.0 जैसी गानों को अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें: Watch: ऑरेंज कलर के सूट में कियारा ने वरुण-शाहिद के साथ दिखाए किलर मूव्स, घायल हुई दोहा की ऑडियंस